सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने खुलासा किया है कि उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की गई थी. एक अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में सेनाध्यक्ष ने कहा कि हथियारों के लॉबीइस्ट ने घटिया वाहनों के लिए 14 करोड़ की पेशकश की थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने रक्षामंत्री को इस रिश्वत की पेशकश की जानकारी दी थी.
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि सेना प्रमुख के घूस देने की पेशकश संबंधी आरोप बेहद गंभीर है और हमें इसे देखना होगा. साथ ही एंटनी ने जनरल वीके सिंह द्वारा लगाए गए घूस देने की पेशकश संबंधी आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
संसद में सभी पार्टियों के आक्रामक रूख के बाद टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हमलोगों ने कोई मर्यादा नहीं तोड़ी है अरविंद ने फिल्म पान सिंह तोमर के एक डॉयलॉग का हवाला देते हुए कहा कि जब फिल्म में यह कहा जाता कि संसद में तो डाकू बैठते हैं और तालियां बजती हैं, इसका क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि नेताओं को ईमानदारी से सोचना चाहिए कि जनता उन लोगों के बारे में ऐसा क्यों सोचती है.
सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह के खुलासे के बाद देश की राजनीति में जबरदस्त उबाल आ गया है. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी घूस कांड को गंभीर बताते हुए सैनिकों और देश के लिए खतरनाक बता रही है.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अन्ना की जमकर तारीफ की है. महबूबा का कहना है कि जो काम नेताओं को करना चाहिए था वह काम अन्ना कर रहे हैं.
सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह के खुलासे के बाद देश की राजनीति में जबरदस्त उबाल है. कांग्रेस ने जनरल को ही कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इतने बड़े पद पर रहते हुए वी.के. सिंह को चाहिए था कि उस व्यक्ति को गिरफ्तार करवाते, जिसने घूस देने की कोशिश की थी.
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में सोमवार से परमाणु सुरक्षा सम्मेलन शुरू हो रहा है. इससे ठीक पहले भारत ने कहा है कि वह एशिया में किसी भी किस्म की कोई परमाणु अस्थिरता पैदा नहीं होने देगा. इस सम्मेलन में मनमोहन सिंह और यूसुफ रजा गिलानी की मुलाकात होने की संभावना है.
दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की सोमवार को आखिरी तारीख है. लेकिन टिकट बंटवारे में जो मारामारी रही उसे देखते हुए लगता है कि यह मारामारी चुनावों तक थमने वाली नहीं है.
पाकिस्तानी कोच डेव वाटमोर ने पाकिस्तान के एशिया कप जीतने पर खुशी जतायी है. हालांकि बांग्लादेश ने आईसीसी से शिकायत की है कि आखिरी ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज ने बल्लेबाज को रन लेने से रोका था, अगर आईसीसी का निर्णय बांग्लादेश की तरफ जाता है तो बांग्लादेश पहली बार एशिया कप जीत जाएगा.
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता जा रहा है. कई बाबू भ्रष्टाचार के आरोपों में पकड़े जा चुके हैं. अब उज्जैन में एक पटवारी पकड़ में आया है, जिसके पास 4 करोड़ की सम्पत्ति है.
जेडीयू नेता शरद यादव ने टीम अन्ना पर हमला बोलते हुए कहा कि आंदोलन हम लोगों ने भी किए हैं. हमने भी गरीबों और मजदूरों की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि हमने कभी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया. उन्होंने कहा कि टीम अन्ना अपने आंदोलन से भटक गई है. टीम अन्ना ने पूरी संसद का अपमान किया है.