दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने 11 साल पुराने रिश्वत केस में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को दोषी करार दे दिया है और कोर्ट सजा का ऐलान कल (शनिवार को) करेगी. सजा का ऐलान होने के तुरंत बाद सीबीआई ने बंगारू लक्ष्मण को हिरासत में ले लिया.
वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को एक-दूसरे के आमने सामने आ गए. दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबले में यह मौका आया.
100 साल की हीरोइन की अजब है कहानी. जी हां, आपकी हमारी हम सबकी प्यारी हीरोईन ज़ोहरा सहगल ने अपनी ज़िंदगी के सौ साल पूरे कर लिये हैं. इस मौके पर हम आपको दिखाएंगे, थियेटर, डांस, और फिल्मों की जानी मानी शख्सियत ज़ोहरा सहगल की ज़िंदादिली से जी गई ज़िंदगी के कुछ खास रंग.
दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने 11 साल पुराने रिश्वत केस में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को दोषी करार दे दिया है और कोर्ट सजा का ऐलान शनिवार को करेगी. कांग्रेस ने इस फैसले के बाद बीजेपी को नसीहत देते हुए आत्ममंथन करने का सुझाव दिया.
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि पितृत्व विवाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी को डीएनए टेस्ट कराना होगा. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए पुलिस की मदद भी ली जाएगी. यह याचिका उनका बेटा होने का दावा करने वाले रोहित शेखर ने दायर की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने आरूषि हत्याकांड के मामले में नूपुर तलवार को सोमवार को ट्रायल कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने आरूषि की मां नूपुर के खिलाफ गाजियाबाद की ट्रायल कोर्ट की तरफ से जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया.
मिशन 2014 में जुटे राहुल गांधी जब मुंबई पहुंचे तो उनका एक अलग ही रंग देखने को मिला. हमेशा की तरह उनके चाहने वालों ने उन्हें घेर लिया. फोटो खिंचवाने की गुजारिश हुई तो राहुल ने एक महिला फैन का मोबाइल खुद अपने हाथो में लिया उससे अपनी तस्वीर खींची औऱ उन्हें वापस सौंप दिया.
कई पूर्व क्रिकेटर और खिलाड़ी भले ही सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा सदस्य मनोनीत करने के फैसले का स्वागत कर रहे हों लेकिन पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का कहना है कि वह मास्टर ब्लास्टर के सरकार का प्रस्ताव स्वीकार करने के फैसले पर हैरान हैं.
केंद्र सरकार ने सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. लेकिन अब इस फैसले पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लेफ्ट नेता गुरुदास दास गुप्ता ने सवाल खड़े किए कि सौरभ गांगुली को और दूसरे कप्तानों को राज्यसभा के लिए मनोनीत क्यों नहीं किया गया.
दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने 11 साल पुराने रिश्वत केस में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को दोषी करार दे दिया है और कोर्ट सजा का ऐलान शनिवार को करेगी. बीजेपी ने बंगारू लक्ष्मण से पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि कोर्ट के फैसले का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.
शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से जब ये पूछा गया कि केंद्र सरकार सचिन को राज्यसभा के लिए मनोनीत कर रही है तो उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि ये सचिन और कांग्रेस ही जानें की दोनों के बीच क्या चल रहा है.
सचिन को राज्यसभा में मनोनयन के लिए चुने जाने पर देशभर में तमाम राजनीतिक, खेल, कला हतियां और आम लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. ऐसे में सिद्धू कैसे चुप रह सकते हैं. सिद्धू ने कहा, 'सचिन एक व्यक्ित नहीं पूरी संस्था है और संस्थाएं राजनीति से अलग होती हैं.'