तैंतालीस साल के इंतजार के बाद लोकसभा ने अंतत: भ्रष्टाचार से निपटने के लिए लोकपाल विधेयक पारित कर दिया लेकिन सरकार को साथ ही एक बड़ा झटका लगा जब लोकपाल और लोकायुक्त को संवैधानिक दर्जा दिये जाने वाला संविधान संशोधन विधेयक गिर गया क्योंकि विधेयक पारित कराने के लिए आवश्यक दो तिहाई बहुमत सरकार नहीं जुटा पायी.
उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी के 80वें जन्मदिन पर उनके एक स्मारक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जूनागढ़ में अपने पैतृक कस्बे चोरवाड पहुंचे. लंबे समय बाद दोनों अंबानी बंधु किसी पारिवारिक समारोह में एक साथ शामिल हुए.
मुंबई के एमएमआरडीए मैदान पर लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि सरकार देश की जनता के साथ जो दांव खेल रही है वह देश की जनता को मालूम है. उन्होंने कहा कि लोकपाल के लिए अभी भी हमें लंबी लड़ाई लड़नी है.
अन्ना हजारे के समर्थन में आज बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे भी एमएमआरडीआई मैदान पहुंचे. अनुपम खेर और प्रीतिश नंदी अन्ना के साथ मंच पर.
मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में अन्ना हज़ारे के समर्थन में अभिनेता अनुपम खेर ने समर्थकों को संबोधित किया. अनुपम खेर ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी क़ानून लोकपाल लाने की इस मुहिम ने देश के युवाओं को एकजुट किया है.
बिपाशा बसु की आने वाली फिल्म ‘प्लेयर्स’ हॉलीवुड की वर्ष 2003 में आयी मूल फिल्म ‘द इटालियन जॉब’ से अलग है. बिपाशु बसु ने कहा कि इस फिल्म के निर्देशक अब्बास-मस्तान ने इसे भारतीय तरीके से बनाया है.
मेलबर्न में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन कंगारुओं को पहली पारी में 333 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिया है.
दिल्ली में कोहरे का कहर जारी है, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की यह तस्वीर कुछ ऐसी ही सच्चाई बयान करती है.
जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा ने कहा कि उनका देश सुरक्षा मुद्दों सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ संबंध बढ़ाने का इच्छुक है. फिक्की और इंडिया सेंटर फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नोदा ने कहा, ‘ जापान सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्र जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ संबंध बढ़ाने को दृढसंकल्प है.’
सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के सुझावों पर सीधा प्रहार किया. उन्होंने कहा, ‘ मैं सुषमा जी की मंशा समझता हूं. यह राजनीतिक षडयंत्र है. विपक्ष की मंशा है कि यह विधेयक पारित हो ही नहीं और पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों में जनता के बीच उलटे सरकार के खिलाफ प्रचार किया जाए.'
मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में अन्ना हज़ारे के समर्थन में अभिनेता अनुपम खेर ने समर्थकों को संबोधित किया. अनुपम खेर ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी क़ानून लोकपाल लाने की इस मुहिम ने देश के युवाओं को एकजुट किया है.
प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर तीन दिन के अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संसद से सरकारी लोकपाल विधेयक को खारिज करने की अपील करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार को खत्म करने की बजाए और बढ़ाने वाला है.
लोकपाल पर बहस के दौरान लालू प्रसाद यादव सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने लोकपाल को पहले तो लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया और फिर कहा कि यह फांसी का घर हो जाएगा. लालू प्रसाद ने सीबीआई को लोकपाल से बाहर रखे जाने की जमकर वकालत की.
टेस्ट मैच के दूसरे दिन की खासियत यह रही कि सचिन तेंदुलकर एक बार फिर महाशतक बनाने से चूक गए हैं. स्टंप्स के समय राहुल द्रविड़ 68 रन बनाकर नाबाद हैं.
इस बहस की शुरुआत संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने की है. उन्होंने कहा है कि अन्ना हज़ारे और उनके सहयोगियों की ताज़ा मांगें संविधान सम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पेश लोकपाल विधेयक भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक मज़बूत क़ानून है.
पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद फंडों की मुनाफा वसूली से मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. आरआईएल, टीसीएस, एसबीआई और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली से बीएसई सेंसेक्स 97 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 96.8 अंक टूटकर 15,873.95 अंक पर बंद हुआ.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में.
लोकसभा में लोकपाल बिल पर बहस की शुरुआत करते हुए बीजेपी नेता और नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि जिस तेवर में सरकार के मंत्री ने बिल पेश किया उससे लग रहा था कि वो लड़ने के मूड में है. वो राजनीतिक भाषण कर रहे थे. ये बिल संघीय ढांचे पर प्रहार करता है.
भाजपा के यशवंत सिन्हा ने कहा कि सरकार का रवैया सहमति वाला नहीं है. वह यह विधेयक थोपना चाहती है. ‘सरकार की मंशा विशुद्ध रूप से राजनीतिक है. उसकी नजर पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर है.’