बीजेपी से खुद को निलंबित किये जाने को पार्टी के अधिकार क्षेत्र से बाहर करार देते हुए राम जेठमलानी ने मंगलवार को नितिन गडकरी पर एक बार फिर निशाना साधा और उन पर मुख्य विपक्षी दल को आत्मघाती रास्ते पर ले जाने का आरोप लगाया.
वित्त मंत्री पी चिदंबरम और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कांग्रेस मुख्यालय में कहा कि पार्टी ने 2009 के चुनाव घोषणा पत्र में इस तरह का वादा किया था. पार्टी को इसके लागू होने पर खुशी है और वह सरकार को बधाई देती है. सरकार 1 जनवरी 2013 से यह योजना लागू करने जा रही है. शुरू में इसे 51 जिलों में लागू किया जाएगा और बाद में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा.
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को पत्रकारों को कहा कि सरकार संसद में बहस और वोटिंग के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा कि संप्रग पूरी तरह एकजुट है और एफडीआइ पर सरकार व लोकसभा अध्यक्ष के फैसले के साथ है.
सचिन तेंदुलकर के अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहने के बाद उनके बारे में लगातार हो रही चर्चा पर गावस्कर ने कहा कि ऐसे बैट्समैन के बारे में ऐसी बातें करने की कोई जरूरत नहीं है. सचिन ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा, 'ऐसे व्यक्ति के बारे में इतनी जल्दबाजी की क्या जरूरत है जो इतने लंबे समय तक भारत के दिलों की धड़कन रहा है.
बाल ठाकरे की तेरहवीं जिस शिवसेना ने शिवाजी पार्क में मनाया, उस आयोजन में मनसे प्रमुख राज ठाकरे नहीं पहुंचे.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए मंगलवार को टीम इंडिया का चयन किया गया. टीम में महज एक बदलाव किया गया है. चोटिल उमेश यादव की जगह अशोक डिंडा को टीम में शामिल किया गया है.
एफडीआई के ऊपर मतदान पर गतिरोध को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रही है. वोटिंग पर ना विपक्ष माना ना सरकार ने घुटने टेके. हालांकि बाद में सरकार बहस के साथ वोटिंग के लिए तैयार हो गई.
आप पार्टी लॉन्च होने के बाद शांति भूषण ने पार्टी को एक करोड़ का चंदा भी दिया. यही नहीं, शुरुआती 6 घंटे में ही वालंटियरों ने भी 2 लाख से अधिक का चंदा दिया. शाम 6 बजे तक जंतर-मंतर पर 10234000 रुपये का फंड आ चुका था.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मांग की है कि राज्य में रेल कोच कारखाना स्थापित किया जाए. उन्होंने कहा कि इससे राज्य को औद्योगिक पिछड़ेपन से उबरने में मदद मिलेगी और आर्थिक विकास की रफ्तार तेज हो सकेगी.
आतंकवाद को कुचलने के लिए बेतुका सुझाव देते हुए एक पूर्व ब्रिटिश लेबर रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान और अफगानितान के बीच अलंघ्य अवरोधक खड़ी करने के लिए पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर न्यूट्रॉन बम गिराने की बात कही है.
दुनियाभर में बिहार में आमूलचूल बदलाव लाने का श्रेय पाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रतिष्ठित 'फॉरेन पॉलिसी (एफपी) मैगजीन' ने विश्व के शीर्ष 100 चिंतकों की सूची में स्थान दिया है. इस सूची में आंग सान सू ची और थीन सीन शीर्ष पर हैं. इसमें सलमान रश्दी ओर मलाला यूसुफजई के भी नाम हैं.