अन्ना हजारे ने शुक्रवार से जेल भरो आंदोलन को स्थगित करने की अचानक घोषणा करते हुए आज अपना अनशन दूसरे दिन ही तोड़ दियाउनका अनशन तीन दिनों तक चलने का कार्यक्रम था. 74 वर्षीय नेता ने बीच में ही अपना निर्णय बदलने का कोई कारण नहीं बताया लेकिन संभवत: कम भीड़ जुटने के कारण उन्हें ऐसा निर्णय करना पड़ा. वह बीमार भी थे और डाक्टरों ने उनसे अनशन तोड़ने की अपील की थी. हजारे के गांव रालेगण सिद्धि की एक लड़की ने अनशन तोड़ने के लिये उन्हें जूस दिया.
सात साल पहले देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने में फूट की खबरें सुर्खियां बन गईं थी. दो भाइयों के बीच की दरार ने एक परिवार को दो हिस्सों में बांट दिया था. मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई अनिल अंबानी को देख रास्ता बदल लेते थे तो अनिल उस रास्ते से बचते थे जहां से मुकेश को गुजरना होता था. लेकिन मां कोकिलाबेन की ममता के आगे दोनों के बीच की दीवार टूट गई. तभी तो पुश्तैनी गांव चोरवाड में मुकेश और अनिल के परिवार साथ साथ नाचते गाते दिखाई दिए.
सख्त लोकपाल के लिए अन्ना का मुंबई में चल रहा आंदोलन अचानक खत्म कर दिया गया. अन्ना अब जेल भरो आंदोलन भी नहीं चलाएंगे जोकि 30 तारीख से शुरू होना था. ऐसे में अन्ना के समर्थकों के बीच बड़ा सवाल है कि क्या अन्ना की दूसरी क्रांति क्या अधूरी रह गयी. क्या अन्ना सरकार से हार गए.
अन्ना ने कहा, ‘हम संसद में आज जो कुछ देख रहे हैं वह दुखद है. इसलिए मैंने आज ही उपवास तोड़ने का फैसला किया. अब एक ही रास्ता है. हम कार्यक्रम बनाएंगे और पांच राज्यों में जाकर जनजागरण करेंगे. मैं उनसे कहूंगा कि वे विश्वासघातियों को वोट नहीं दें.’
एमएमआरडीए मैदान में सुबह में अन्ना समर्थकों की कमी दिखी. हालांकि शाम में दस हजारे से ज्यादा लोग मैदान में देखने को मिले.
सीबीआई को सशक्त बनाने की उनकी मांग को भाजपा ने समर्थन नहीं दिया तो क्या वह भाजपा सांसदों के घर के बाहर भी धरना देंगे. टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल भरो आंदोलन और धरना को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस स्थापना दिवस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने गांधी टोपी पहन रखी थी.
मेलबर्न की गलियों में अपनी पत्नी साक्षी के संग फुरसत के दो पल बिताते हुए टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
राजस्थान में सरकारी डॉक्टर्स की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. अब हड़ताल को आठ दिन हो चुके है और सरकारी अस्पतालों के हालात ख़राब होते जा रहे हैं. अब तक उपचार के अभाव में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
अन्ना हजारे निकट सहयोगी केजरीवाल ने भी अनशन तोड़ा. उन्होंने कहा कि हजारे की खराब होती सेहत और जिस तरह से लोकसभा के माध्यम से ‘कमजोर’ लोकपाल विधेयक लाया गया है, उसे देखते हुए अनशन को खत्म किया जा रहा है.
बिछड़े सभी बारी-बारी. ये गाना आज की तारीख में अगर सबसे ज्यादा कहीं फिट हो रहा है, तो अन्ना के आंदोलन पर. मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में जारी अन्ना के अनशन से इसबार जिस तरह फिल्मी सितारे गायब हैं. उससे तो लगता है कि लोकपाल की इस लड़ाई में जैसे सबके सब स्टार अन्ना से बिछड़ गए हैं.
उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग इल की अंत्येष्टि के लिए आयोजित दो दिनों का समारोह राजधानी प्योंगयांग में एक भव्य जुलूस के साथ बुधवार को शुरू हो गया.
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि ऋतिक रोशन अभिनीत करन जौहर की फिल्म 'अग्निपथ' में काली का उनका चरित्र फिल्म की आत्मा है. प्रियंका इस फिल्म में मुख्य नायिका के तौर पर दिखेंगी.
प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को रूस में चल रहे विरोध प्रदर्शन का कोई खास उददेश्य होने से इनकार करते हुए संसदीय चुनाव नतीजों की समीक्षा की उनकी मांग को खारिज कर दिया.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने के प्रयास को नाकाम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर बीजेपी के दोहरे मापदंडों के कारण लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने का विधेयक पारित नहीं हो पाया.लखीमपुर खीरी में पार्टी की एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'हम लोकपाल को चुनाव आयोग की तरह स्वतंत्र संवैधानिक संस्था का दर्जा देना चाहते थे. इसके लिए हम संसद में रात 12 बजे तक बैठे रहे, लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं होने दिया.'
धातु, बैकिंग, तेल एंव गैस तथा आटो वर्ग के शेयरों में बिकवाली के बीच बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन कमजोर पड़कर 146 अंक नीचे 15727.85 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45 अकं टूटकर 4705.80 अंक पर टिका.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 8 विकेट खोकर 179 रन बना लिए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 230 रनों की हो चुकी है.