श्रीलंका के खिलाफ भारत की सात विकेट से शानदार जीत, सैंतीसवें ओवर में ही भारत ने 321 रनों का टारगेट किया पूरा. भारत की जीत के हीरो रहे विराट कोहली, मात्र 86 गेंदों में ठोके ताबड़तोड़ 133 रन... सोलह चौके और दो छक्के मारे. शानदार पारी के लिए विराट कोहली को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब, बोनस के साथ जिताया मैच.
ग्रेनेड ब्लास्ट के धमाके से दहला गुवाहाटी, दो लोगों के घायल होने की खबर,गणेशगुडी में ब्लास्ट कर भीड की आड में भागे हमलावर. बाइक पर सवार थे दो हमलावर, पुलिस की चेकिंग देखकर जू रोड पर ग्रेनेड छोड़कर भागे. गुवाहाटी में ग्रेनेड ब्लास्ट के पीछे उल्फा के होने की आशंका, खुफिया एजेंसी के हवाले से खबर.
केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने चाटुकारिता की हद पार कर दी. बारांबकी में उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के लोग सीएम बनने के लिए नहीं बल्कि पीएम बनने के लिए पैदा होते हैं.
भोपाल में आरटीआई एक्टिविस्ट शहला महसूद की हत्या में दो गिरफ्तार, सीबीआई ने इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज को पकड़ा. जाहिदा के दफ्तर को सीबीआई ने खंगाला, बुधवार को कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश करेगी पुलिस.
यूपी चुनाव के छठे चरण में भी लोगों ने दिखाया उत्साह, 68 सीटों के लिए 59.3 परसेंट हुई वोटिंग. मतदान करने के लिए बूथ पर उमड़े पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मतदाता, कड़ी सुरक्षा के बीच डाले गए वोट. नोएडा के बहलोलपुर में वोटरों ने दबंगों पर वोट डालने से रोकने का लगाया आरोप, एनएच-24 किया जाम. बीएसपी सांसद और विधायक ने बहलोलपुर में दोबारा चुनाव कराने की मांग की, मनाने में प्रशासन के छूटे पसीने.
केजरीवाल के मतदान को लेकर ड्रामा, आखिर नहीं डाल पाए वोट, लिस्ट से नाम था नदारद. पहले बिना वोट दिए गाजियाबाद से गोवा रवाना हो गए थे केजरीवाल, बाद में वापस लौटे. केजरीवाल ने कहा गोवा का कार्यक्रम किया स्थगित, एक महीने पहले ही बन गया था प्रोग्राम.
छे महीने बाद सोनिया गांधी एक बार फिर विदेश हुईं रवाना, बीमारी के रुटीन चेकअप के लिए जाने की खबर. कांग्रेस महासचिव जनार्दन ने की खबर की पुष्टि, कहा- चार से पांच दिन के अंदर लौट आएंगी सोनिया गांधी.
सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल, केरल में रहा सबसे ज्यादा असर. कर्नाटक और तमिलनाडु में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का हल्का असर, पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ टीएमसी ने किया विरोध.
हिसार के कल्पना चावला कॉलेज में जलन में दोस्तों ने की इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या... केस दर्ज आरोपी फरार. हिसार में छात्र के बस से उतरते ही गोली मारकर हमलावर हुए फरार, परीक्षा देने आया था प्रदीप छात्र प्रदीप की गरीबी का मजाक उड़ाते थे दोस्त, परिजनों का आरोप- पढ़ाई में आगे होने से जलते थे.
नॉर्वे ने भारतीय बच्चों के चाचा को कस्टडी सौंपने को दी मंजूरी, कोर्ट में 23 मार्च को होगी सुनवाई. विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा- भारत ने नॉर्वे को भेजा है कड़ा संदेश, जल्द वापस करें बच्चे.