भ्रष्टाचार के खिलाफ टीम अन्ना के अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पर हमला भी जारी रहा वहीं अन्ना हजारे ने लोकपाल के मुद्दे पर रविवार से आमरण अनशन की चेतावनी दी. इस बीच शनिवार शाम को जंतर मंतर पर समर्थक भारी संख्या में उमड़े.
समाजवादी पार्टी के नेता शाहिद सिद्दिकी को नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने की सजा मिली है. उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है.
शाहिद सिद्दिकी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू लिया था जिसमें मोदी ने कहा था कि अगर वो दंगों के दोषी हैं तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए.
संप्रग सरकार और प्रधानमंत्री सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समर्थक शाम करीब छह बजे सात, रेसकोर्स रोड के बाहर एकत्रित हो गये.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. कुछ प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के अति.सुरक्षित आवास के गेटों पर भी चढ़ते देखा गया जिन्हें पुलिस ने ऐसा करने से रोका.
लखनऊ के अम्बेडकर पार्क परिसर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख एवं राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति तोड़ने के आरोपी उप्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी सहित तीन आरोपियों को शनिवार को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
गौतम गंभीर के शतक के बाद सुरेश रैना की तूफानी पारी से भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली.
इससे पहले श्रीलंका ने कुमार संगकारा (73), एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 71) और माहेला जयवर्धने (65) के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 286 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था.
टीम अन्ना द्वारा राजनीतिक दल गठन करने की बहस के बीच केजरीवाल ने संकेतों की भाषा में कहा कि भ्रष्टाचार की समस्या का समाधान कौन सा राजनीतिक दल दे सकता है, इसका पता लगाना है और जब तक समाधान नहीं निकलेगा वह जंतर मंतर पर ही रहेंगे.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम में दंगा पीड़ितों के दुख-दर्द को साझा करते हुए शनिवार को हिंसा तुरंत खत्म करने का आह्वान किया और वादा किया कि सभी मामलों की समुचित जांच होगी.
टीम अन्ना के अनशन के चौथे दिन सप्ताहांत और शाम में खुशगवार मौसम होने के बीच खासी संख्या में समर्थकों की भीड़ रही. कुछ सौ की भीड़ शाम होते होते तीन हजार के आसपास पहुंची जिससे समर्थकों में उत्साह का संचार हुआ. लोगों के जत्थों में आने का सिलसिला रात तक जारी रहा.