लगातार खराब प्रदर्शन के कारण सचिन तेंदुलकर की आलोचनाओं का दौर चल रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को दावा किया कि सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की खराब फार्म के चलते अपने भविष्य को लेकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से हुई बातचीत के बारे में उसे कुछ नहीं पता है.
राहुल द्रविड़ को लगता है कि टीम को सीनियर बल्लेबाज की अब ज्यादा जरूरत है.द्रविड़ ने कहा, 'भारतीय टीम को तेंदुलकर की पहले से ज्यादा अब जरूरत है. 1.1 से बराबरी की श्रृंखला में सीनियर खिलाड़ियों का टीम में बने रहना बहुत महत्वपूर्ण है और ऐसा करने में सचिन से बेहतर कौन हो सकता है.'
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि सब्सिडी की रकम सीधे बैंक खाते के जमा कराए जाने की योजना के पीछे कोई चुनावी मकसद नहीं है. यह स्कीम नए साल में आएगी. वामदलों ने हालांकि सरकार की इस योजना की आलोचना की है. उसने जन वितरण प्रणाली को और मजबूत करने की बात कही है.
संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा सरकार बहस और वोटिंग के लिए तैयार है.
सीबीआई की एक अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी.
सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ केस का दाग झेल रहे गुजरात के पुर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह पर बीजेपी और मोदी ने फिर पूरा भरोसा जताया है. अमित शाह को नारनपुरा सीट से चुनाव ल़ड़ने का टिकट दिया गया है.
मुंबई के मित्तल टावर में आग लग गई है, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर के आरोपों का जवाब देते हुए पीएमओ ने अपने हलफनामे में इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा पर लगाए गए नूतन ठाकुर के आरोपों में कोई दम नहीं है. संयुक्त सचिव धीरज गुप्ता ने कहा है कि ये दो व्यक्तियों के बीच का निजी मामला है जो पूरी तरह व्यावसायिक है.
उत्तर प्रदेश के वृंदावन से दिल्ली के बीच बुधवार से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत कर दी गई. सेवा का जिम्मा सरकारी कंपनी पवनहंस को सौंपा गया है.
मथुरा के सांसद एंव राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी ने वृंदावन से इसकी शुरुआत की.
पश्चिम बंगाल के मालदा कॉलेज एवं अस्पताल में बीते शनिवार से 27 बच्चों की मौत हो चुकी है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि तीन बच्चों की मौत बुधवार सुबह हुई, जबकि एक बच्चे की मौत मंगलवार रात हुई थी.
जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार 'जी समूह' के वरिष्ठ दो संपादकों को दिल्ली की एक अदालत ने दो दिनों के पुलिस हिरासत में भेजा दिया. बुधवार को जी ग्रुप के सीईओ आलोक अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि यह सब मीडिया पर सेंसर है.हमारे दोनों संपादकों की गिरफ्तारी एक तरह से पत्रकारिता पर हमला है.