टीम इंडिया के उपकप्तान गौतम गंभीर की शादी हो गई है. गुड़गांव की नताशा जैन के साथ वो शादी के बंधन में बंध गए.
गंभीर बेहद सादगी के साथ शादी के बंधन में बंधे. शादी दिल्ली में रंगपुरी के एक फॉर्महाउस में हुई.
केंद्र की संप्रग सरकार और उसकी अगुआई कर रही कांग्रेस की ओर से लगातार तेज होते जा रहे हमलों के मद्देनजर टीम अन्ना ने भी अपनी रणनीति बदल दी है. अब संगठन की औपचारिक व्यवस्था को ही खत्म कर दिया जाएगा. खुद अन्ना हजारे इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं थे, लेकिन उनकी रजामंदी के बाद अब कोर कमेटी मंगलवार को खुद को भंग करने का प्रस्ताव पारित करेगी.
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा के मार्ग में शुक्रवार को एक ताकतवर बम मिला. ग्रामीणों की सूचना पर सतर्क हुई पुलिस ने बम निष्क्रिय कर अनहोनी टाल दी.
पुलिस ने इसके पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह यहां से करीब 30 किमी दूर तिरुमंगलम के अलमपंट्टी में एक पुलिया के नीचे पांच फीट लंबा बम मिला. बम को घासफूस और साड़ी से छिपाकर रखा गया था.
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित विख्यात साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल शुक्रवार शाम पंचतत्व में विलीन हो गए. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे उनका निधन हो गया था. वह 86 वर्ष के थे.
5.14 किमी लंबे बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में धूल और गर्मी के बीच शुरू हुई देश की पहली फार्मूला वन रेस के अभ्यास सत्र में चैंपियनशिप में एकमात्र भारतीय रेसर हिस्पेनिया टीम के नारायण कार्तिकेयन अभ्यास में हालांकि एक मिनट 32.824 सेकेंड के समय के साथ 24वें और अंतिम स्थान पर रहे लेकिन ट्रैक पर उनकी मौजूदगी भारतीय समर्थकों को उत्साहित करने के लिए काफी थी.
टीम मैक्लारेन के हेमिल्टन ने इंडियन ग्रां प्री के उद्घाटन सत्र में अंतिम क्षणों में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक मिनट 26.836 सेकंड का सबसे तेज लैपटाइम निकाला था लेकिन चेतावनी के पीले झंडों की अवहेलना करने के कारण उन्हें स्टार्टिंग ग्रिड में तीन स्थान की पेनल्टी झेलनी पडी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उन लोगों को जमानत पर रिहा किए जाने की वकालत की है जिनके मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है. इसके लिए उन्होंने अमेरिका में गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता से जुड़े मामले का हवाला दिया है. सिंह का यह बयान 2जी स्पेक्ट्रम और राष्ट्रमंडल खेल से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी और कांग्रेस सांसद सुरेश कलमाडी को को जेल भेजे जाने की पृष्ठभूमि में सामने आई है.
राजीव गांधी के तीन हत्यारों और संसद हमले के अभियुक्त अफजल गुरू के लिए क्षमादान की उठ रही मांगों के आलोक में भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अदालती फैसलों में राजनीतिक आधार पर हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए.
अमेरिका की मशहूर पॉप गायिका लेडी गागा एफ 1 ग्रां प्री में परफॉर्म करने के लिए नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं. शुक्रवार को नई दिल्ली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं लेडी गागा ने कहा कि वह रविवार को ग्रेटर नोएडा में एक बिल्कुल नई थीम पर सजे स्टेज पर परफॉर्म करेंगी.
दिल्ली अब हमारे और आपके लिए महफूज नहीं रही. दिल्ली अब डराती है, दिल्ली देश की राजधानी के साथ ही क्राइम की भी राजधानी बनती जा रही है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने दिल्ली की डरावनी तस्वीर सामने रखी है.
भूटान नरेश जिम्मे खेसर नामग्याल वांगचुक अपनी पत्नी जेटसन पेमा वांगचुक के साथ दो दिवसीय भ्रमण के लिए गुरुवार दोपहर जयपुर पहुंचे. गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे विशेष रेल से नवविवाहित शाही दंपती गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे.