scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

29 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

29 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/11
जबसे सचिन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है.. सियासी गलियारे का पारा ऊपर चढ़ गया है. शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे का नया निशाना है सचिन और रेखा के बहाने कांग्रेस पर. बाल ठाकरे ने सचिन और रेखा को राज्यसभा में भेजे जाने को कांग्रेस की डर्टी पिक्चर करार दिया है. और सवाल खड़े किए हैं कि सचिन संसद में जाकर क्या करेंगे. कांग्रेस कह रही है कि ये बाल ठाकरे की बौखलाहट है.
29 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/11
पहली बार सेना प्रमुख और सरकार के बीच तनातनी पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने प्रतिक्रिया दी है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ने कहा कि जो कुछ हुआ वो नहीं होना चाहिए था और उसे बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकता था.
29 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/11
अमर सिंह ने बोफोर्स में अमिताभ बच्चन के नाम आने को लेकर अरुण जेटली पर निशाना साधा है. अमर ने सीधी बात कार्यक्रम में कहा है कि 1990 में अरुण जेटली तो एडिशन सॉलिसीटर जनरल थे. अमर सिंह का कहना है कि स्टेन लिंडस्ट्रॉम के खुलासे में ये साफ हुआ है कि भारतीय जांचकर्ताओं ने अमिताभ बच्चन का नाम बोफोर्स घोटाले में डाला था, तो सिंह ने पूछा कि जेटली बताएं कि किसने डाला अमिताभ का नाम.
Advertisement
29 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/11
घूस कांड में जेल गए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को मिली सज़ा को अन्ना हज़ारे ने कम बताया है. अन्ना ने कहा है कि भ्रष्टाचारियों को ज़्यादा से ज़्यादा सज़ा मिलेगी तभी भ्रष्टाचार कम होगा. बंगारू लक्ष्मण को एक लाख घूस लेने के जुर्म में कल दिल्ली की अदालत ने 4 साल क़ैद की सज़ा सुनाई थी.
29 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/11

हिंदुस्तान की दहलीज़ पर अपनी धमक दिखाने वाला है तालिबान. भारतीय वायु सेना के प्रमुख एके ब्राउन ने आशंका जताई है कि अफगानिस्तान में जैसे हालात बन रहे हैं उससे मुमकिन है कि तालिबान जल्द ही वाघा बॉर्डर तक अपनी पहुंच बना लेगा.

29 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/11
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व प्रधान सचिव और सलाहकार टी के ए नायर सवालों के घेरे में हैं...अंग्रेजी अखबार द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट में  दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार टीकेए नायर के रिश्तेदारों और फैमिली फ्रेंड को दक्षिणी बैंगलोर में सस्ते दामों पर प्लॉट आवंटित किए गए थे.
29 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/11
अगर हम कहें कि दुश्मन नंबर वन है महंगाई तो शायद आप इससे इत्तेफाक रखेंगे. महंगाई से हरेक आदमी परेशान है. अब तो हद हो रही है, आपकी जेब पर बोझ और बढ़ने वाली है. आपकी रसोई पर असर पड़ने वाला है. प्रधानमंत्री ने तेल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. पीएम ने कहा कि कीमतों को ठीक करना जरुरी है लेकिन गरीबों का ख्याल रखना भी जरुरी है.
29 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/11
आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्‍ली ने राजस्‍थान को 1 रन से हरा दिया है. दिल्‍ली ने राजस्‍थान के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्‍य रखा था. इसके जवाब में राजस्‍थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी.
29 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/11
दिल्ली ने राजस्थान टीम को आखिरी गेंद तक चले करीबी संघर्ष में एक रन से पराजित कर दिया. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 12 और बाद में आखिरी गेंद में दो रन बनाने थे, लेकिन वह एक रन भी नहीं बना पाई और इस प्रकार जीत उसके मुंह से निकल गई. आखिरी गेंद में एक रन चुराने के प्रयास में राजस्थान के ओवैस शाह रन आउट हो गए.
Advertisement
29 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/11
मुंबई की ओर से मलिंगा ने 16 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके.
29 अप्रैल 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/11

दिन के दूसरे मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 5 विकेट हरा दिया. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 100 रन बनाए थे.

Advertisement
Advertisement