पंजाब एवं उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सोमवार को होगा. दोनों राज्यों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
निर्वाचन आयोग के अनुसार पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए जहां एक करोड़ 76 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, वहीं उत्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों के लिए 63 लाख मतदाता मतदान करेंगे.
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुसुमजीत सिद्धू ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के सुचारु रूप से संचालन के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं. मतदान कराने वाली टीमें अपने गंतव्य पर पहुंच गई हैं.
समाजसेवी अन्ना हजारे चिकित्सा जांच के लिए रविवार को दिल्ली पहुंचे. गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनकी जांच होगी.
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही ‘सुशासन’ का दावा करते रहे हैं लेकिन उनकी सरकार के एक मंत्री का बयान विवादों में पड़ता दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने हड़ताल की धमकी देने वाले जूनियर डॉक्टरों के हाथ काट लेने की चेतावनी दी है.
शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी के मजहब आधारित आरक्षण का विरोध करने पर मुसलिम संगठनों ने ऐतराज जाहिर किया है. उनका कहना है कि बुखारी भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगामी नतीजों के संबंध में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के ताजा बयान को वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आपत्तिजनक करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव के नतीजे पवार को चौंका देंगे.