अपने करीबी सहयोगियों की अपील को नजरंदाज करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अपनी टीम के तीन सदस्यों के साथ रविवार को अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया.
इससे पहले अन्ना ने लोकपाल विधेयक पर उनकी मांग मानने के लिए चार दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया.
टीम अन्ना के समर्थकों ने मजबूत लोकपाल के लिए अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के अनिश्चितकालीन उपवास के समर्थन में उनके उपवास स्थल जंतर मंतर से इंडिया गेट तक मार्च किया.
दिनभर भीड़ का जत्थों में आना जारी रहा और समर्थकों ने तिरंगा झंडा लेकर ‘भारत माता की जया’, ‘वंदे मातरम’ के जमकर नारे लगाए.
अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके आंदोलन में हाथ मिलाने वाले बाबा रामदेव ने एक पुरस्कार समारोह में कहा कि सभी मुझसे गुजरात में भ्रष्टाचार के बारे में पूछ रहे हैं लेकिन मुझे कुछ भी ऐसी चीज नजर नहीं आती. मोदी कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि संघ और उससे संबंधित संगठनों ने योगगुरु रामदेव और अन्ना हजारे का समर्थन जारी रखा हुआ है और वे उसे यह चुनावों के दौरान भी जारी रखेंगे.
अहमदाबाद में एक पुरस्कार समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बैठे कांग्रेस के सांसद विजय दर्डा ने कहा कि काम के प्रति मोदी की प्रतिबद्धता और समर्पण एक शेर से मिलता जुलता है.
टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास ने दावा किया कि प्रशासन ने उन्हें एक नोटिस जारी कर मंच से किसी तरह का उत्तेजक भाषण नहीं देने को कहा है.
वहीं मुंबई में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी अन्ना के समर्थन में एक रैली में हिस्सा लिया.
गुजरात के अहमदाबाद शहर में बिहार शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव में नीतीश कुमार और उनके किसी मंत्री को नहीं बुलाया गया है, जबकि नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके आंदोलन में हाथ मिलाने वाले बाबा रामदेव ने एक पुरस्कार समारोह में कहा कि सभी मुझसे गुजरात में भ्रष्टाचार के बारे में पूछ रहे हैं लेकिन मुझे कुछ भी ऐसी चीज नजर नहीं आती. मोदी कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं.
रामदेव ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के मंत्री जेल में रहे हैं. यदि गुजरात के मुख्यमंत्री ने कुछ गलत किया होता तो उन्हें भी सलाखों के पीछे डाल दिया गया होता.