नवंबर का महीना अभी खत्म होना बाकी है लेकिन अभी से मौसम ने दिसंबर और जनवरी का खौफ दिखाना शुरु कर दिया है. कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बेवक्त बर्फबारी शुरु हो चुकी है जबकि दिल्ली में भी बारिश ने चेतावनी दे दी है कि कुछ दिनों के बाद पारा और गिरने वाला है.
पेट्रोलियम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के बीच सब्सिडी पर दिये जाने वाले सस्ते गैस सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने पर बात चल रही है. पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि यदि वित्त मंत्रालय तेल कंपनियों को चालू वित्त वर्ष के दौरान 3,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त उपलब्ध कराता है तो सस्ते सिलेंडर की संख्या छह से बढ़ाकर नौ की जा सकती है.
पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने गुरुवार को इस मुद्दे पर पहले वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की और फिर तीनों तेल कंपनियों के प्रमुखों के साथ दो घंटे तक बातचीत की.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सबसे सफल बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. अपने 17 वर्ष के लम्बे शानदार करियर के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित करने वाले पोंटिंग को किकेट्र जगत की हस्तियों से बधाई मिली है.
‘फेसबुक’ पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कुछ लोगों की हालिया गिरफ्तारी पर बरपे हंगामे के बाद सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून की धारा 66 (ए) का गलत इस्तेमाल रोकने के मकसद से दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा एवं उसके भाई हरदीप चड्ढा हत्याकांड मामले में सुखदेव सिंह नामधारी की पुलिस हिरासत तीन और दिनों तक के लिए बढ़ा दी. हरदीप की हत्या के सिलसिले में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
गुजरात के पूर्व मंत्री हरेन पांड्या की विधवा जागृति ने गुरुवार को गुजरात परिवर्तन पार्टी के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की. जागृति ने कहा कि मैं यह लड़ाई हार या जीत के लिए नहीं लड़ रही हूं बल्कि यह अपने पति को न्याय दिलाने के लिए है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने मोदी के 3डी प्रचार की तुलना रामायण के '10 सिर वाले' व्यक्ति से की है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को पार्टी का टिकट नहीं दिया है जबकि पार्टी 182 में से 181 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. ये हाल तब है जब गुजरात की 9.1 फीसदी आबादी मुस्लिम है.
खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में मतदान के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने पर गुरुवार को सरकार सहमत हो गई. उसके इस कदम से संसद की कार्यवाही पटरी पर लौटती नजर आई.
हालांकि समाजवादी पार्टी के रुख ने सरकार की चिंता जरूर बढ़ा दी है. वहीं विपक्षी दल उसकी ओर आशा भरी निगाह से देख रहे हैं.
शिवसेना के पूर्व प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठि के बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका स्मारक बनाने को लेकर एक नया विवाद पैदा हो गया है. शिवसेना के समर्थक चाहते हैं कि ठाकरे का स्मारक शिवाजी पार्क में ही बनाया जाए, लेकिन स्थानीय लोग 28 एकड़ के एक मैदान का स्वरूप यथावत बनाए रखना चाहते हैं.