उत्तर प्रदेश में बसपा प्रमुख मायावती द्वारा हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप में अपनी पार्टी और मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए बाबू सिंह कुशवाहा और बादशाह सिंह को औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल कर लिया गया.
मुंबई में विश्व कप क्रिकेट दीर्घा के उद्घाटन के मौके पर शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘लोग एलसीडी स्क्रीन पर विश्व कप फाइनल के मुख्य अंश भी देख सकते हैं जब भारत चैम्पियन रहा था. हम यह नहीं कहना चाहते कि बीसीसीआई ने क्रिकेट के लिये क्या किया लेकिन हम लोगों से जुड़े हैं और इसीलिये यह दीर्घा बनाई गई है.’
मुंबई में विश्व कप क्रिकेट दीर्घा का उद्घाटन सुनील गावस्कर ने किया. उन्होंने कहा, ‘यह दीर्घा भावी पीढी के क्रिकेटरों के लिये प्रेरणास्रोत होगी.
वाहन कंपनी बजाज आटो ने शहर के भीतर यात्री परिवहन सुविधा के लिए एक छोटा चार पहिया वाहन आरई-60 पेश किया. बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने संवाददाताओं को बताया, ‘निश्चित तौर पर यह वाहन उन लोगों के लिए है जो परिवहन के लिए तिपहिया सवारी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं.’ उन्होंने कहा कि इस वाहन में पिछले हिस्से में 200 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है और कंपनी इसका निर्यात उन बाजारों को कर सकती है जहां बजाज के तिपहिया वाहनों का निर्यात किया जाता है.
सलामी बल्लेबाज राहुल दीवान के शतक से हरियाणा ने कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल मैच में कुछ विषम परिस्थितियों से जूझने के बावजूद पहली पारी में बढ़त हासिल की. कर्नाटक के पहली पारी के 151 रन के जवाब में हरियाणा ने 272 रन बनाकर 121 रन की बढ़त हासिल की. कर्नाटक ने पहली पारी की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 122 रन बनाये हैं.
विज्ञान के क्षेत्र में भारत का ओहदा चीन द्वारा हथिया लिए जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान पर खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के कम से कम दो प्रतिशत तक बढ़ाया जाना चाहिए और इसमें उद्योगों का अधिक योगदान होना चाहिए. सिंह ने कहा, ‘पिछले कुछ दशकों में विज्ञान के क्षेत्र में भारत की स्थिति में गिरावट आई है और चीन जैसे देशों ने हमें पीछे छोड़ दिया है. चीजें बदल रही हैं और हम अपनी उपलब्धियों पर संतुष्ट होकर नहीं बैठ सकते. हमें भारतीय विज्ञान का भाग्य बदलने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है.’
आस्ट्रेलिया के आक्रमण की सनसनी जेम्स पैटिनसन ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का कीमती विकेट उन्हें भाग्य से मिला लेकिन वह इसे ताउम्र नहीं भूल पाएंगे. तेंदुलकर को 41 रन पर आउट करने वाले पैटिनसन ने कहा, ‘सचिन को आउट करना ऐसा है जिसे मैं ताउम्र नहीं भूल पाउंगा। यह बहुत खास था. लेकिन भाग्य उनके साथ नहीं था क्योंकि गेंद काफी बाहर जा रही थी.’
इरफान पठान को भारतीय तेज गेंदबाजों की कड़ी का अगला हिस्सा माना जाता था लेकिन लगभग ढाई साल तक क्रिकेट टीम से बाहर रहने के बाद वह एक गेंदबाज के रूप में अपनी सीमाओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं. भारत की ओर से 29 टेस्ट और 108 एकदिवसीय मैचों में क्रमश: 100 और 154 विकेट हासिल करने वाले इरफान को खराब फार्म के कारण लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम से बाहर बैठना पड़ा.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दावा किया है कि केंद्र ओड़िशा के प्रति केंद्र का रूख सहयोगपूर्ण और सहानुभूतिपूर्ण रहा है और उसने राज्य के साथ कोई नाइंसाफी नहीं की जैसा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आरोप लगाते हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं के एक चुनिंदा समूह के साथ संवाद के दौरान यह बात कही.
भाजपा ने उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद राज्य के सभी जिलों से मायावती सरकार के होर्डिग और पोस्टर पूरी तरह से नहीं हटाए जाने का आरोप लगाते हुए आज सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मध्यम गति के गेंदबाज जगन्नाथन कौशिक के पांच विकेट की मदद से महाराष्ट्र को अच्छी शुरुआत के बावजूद कम स्कोर पर आउट करने वाले तमिलनाडु ने अपने अनुभवी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.
बृहनमुंबई नगर निगम ने विश्व कप क्रिकेट दीर्घा आम जनता के लिये खोलने का फैसला किया जिससे क्रिकेटप्रेमी अब भारत की 1983 और 2011 विश्व कप जीत से जुड़े कई स्मृति चिन्ह देख सकेंगे.
सेंसेक्स में मीडिया कंपनी नेटवर्क.18 मीडिया और टीवी.18 ब्राडकास्ट में आरआईएल द्वारा 1500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना की रपटों से दोनों फर्मों का शेयर क्रमश: 17.77 प्रतिशत और 18.25 प्रतिशत उछल गया.
रिजर्व बैंक की ओर से मौद्रिक नीति में रुख नरम करने के संकेत और वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 421 अंक के उछाल के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में यह दो सप्ताह में सबसे बड़ी तेजी है.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘भाजपा द्वारा सचान की हत्या को आत्महत्या करार दिया जाना उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बसपा और कांग्रेस की महाडील की शर्मनाक मिसाल है.’ उन्होंने कहा कि सचान की जेल में मौत के बाद बसपा यही रट लगाए रही कि उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने आत्महत्या की है और अब कांग्रेस ने उपमुख्य चिकित्साधिकारी की हत्या जैसे जघन्य अपराध को खुदकुशी का मामला बताए जाने पर अपनी मुहर लगा दी है.
महाराष्ट्र की 10 नगरपालिकाओं के चुनाव 16 फरवरी को होंगे. इनमें मुंबई, ठाणे, नासिक और पुणे की नगरपालिका भी शामिल हैं. प्रदेश की निर्वाचन आयुक्त नीला सत्यनारायण ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश की 27 जिला परिषदों के चुनाव 27 फरवरी को होंगे. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.प्रदेश में मुंबई के अलावा उल्हासनगर, पिम्परी-चिंचवाड़, सोलापुर, अमरावती, अकोला और नागपुर नगरपालिकाओं के भी चुनाव होने हैं. जिला परिषदों के चुनाव के तहत मतगणना आठ फरवरी को होगी. उन्होंने कहा, ‘चुनावों की तारीख इस तरह तय की गई हैं कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं प्रभावित नहीं हों. परीक्षा शुरू होने के पहले प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.’
सीबीआई ने राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान बिश्नोई के बेटे से भंवरी देवी मामले में फिर पूछताछ की.
अब मोबाइल फोन के जरिये रेल टिकटों की बुकिंग भी करायी जा सकेगी. रेलवे आईआरसीटीसी के जरिये यात्रियों को मोबाइल फोन पर ई-टिकट बुक कराने की सुविधा दी है.
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के इस बयान पर कि पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद भारत की आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने की संभावना भी समाप्त हो गयी पर विवाद होना शुरू हो गया है.
सीबीएसई के तहत 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है. 10वीं कक्षा की परीक्षा एक मार्च से 26 मार्च तक होगी जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा एक मार्च से 13 अप्रैल तक होगी.