यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि इस बार महिलाओं ने मतदान में अधिक उत्साह दिखाया, जबकि इससे पहले के चुनावों में 41.92 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत ने पूर्व के सभी रिकार्ड तोड़ दिए. अधिकारियों का कहना है कि लगभग 60 फीसदी मतदान हुआ. आठ फरवरी को शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया सात चरणों में शनिवार को समाप्त हुई, जिसमें 1.27 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी ने भी नई ऊंचाई को छुआ. इस बार 59.80 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया.
उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा चुनाव के सातवें तथा अंतिम चरण के लिये राज्य की ‘मुस्लिम पट्टी’ कहे जाने वाले 10 जिलों की 60 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से औसतन 62.04 प्रतिशत मतदान हुआ.
टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित एक्जिट पोल में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि एक संभावना यह जतायी गयी है कि उसे स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा.
सीबीआई ने उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बसपा के विधायक राम प्रसाद जायसवाल को राज्य के करोड़ों रूपयों के ‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन’ घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया.
कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी की उस अर्जी को शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दिया, जिसके तहत उन्होंने गुजरात दंगों की एसआईटी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की थी.
मुश्किलों में घिरे मुंबई कांग्रेस के नेता कृपाशंकर सिंह ने अपने पुत्र नरेंद्र मोहन द्वारा मीडिया की ओर शुक्रवार को अश्लील इशारा करने पर कहा, ‘मेरे बेटे ने जो किया वह गलत था और मैं उसकी तरफ से माफी मांगता हूं.’
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनावों में एक बार फिर धुर वामपंथी संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा) ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की है.
यूपी चुनावों में समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर खुद पार्टी के अंदर ही मतभेद उभर गए जिससे अखिलेश की दावेदारी को तगड़ा झटका लगा.
संशय के बादलों को हटाते हुए सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल विक्रम सिंह को 31 मई से अगला सेनाध्यक्ष बनाने की शनिवार को घोषणा की. वह जनरल वी के सिंह की जगह लेंगे. 59 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल विक्रम सिंह अगस्त 2014 तक इस पद पर रहेंगे.
चुनाव बाद हेडलाइंस टुडे के सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में फिर से समाजवादी पार्टी सत्ता में आ रही है. सर्वे के अनुसार समाजवादी पार्टी को 195-210 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के अनुसार मायावती की बहुजन समाज पार्टी को इन चुनावों में मुंह की खानी पड़ेगी और उसे केवल 88-98 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
आजतक के अनुमान के अनुसार पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को नुकसान उठाना पड़ सकता है और उसे 50-54 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है और उसे 58-62 सीटें मिलने का अनुमान है. बीएसपी 2-4 सीटें और अन्य 5-8 सीटें मिल सकती हैं.
आजतक के अनुमान के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर एसपी 195-210, बीएसपी 88-98, कांग्रेस 38-42 और बीजेपी को बीजेपी 50-56 सीटें हासिल कर सकती है.