राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी महंगी हो गई है. डालर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के चलते लागत बढ़ने से कंपनियों ने सीएनजी का दाम 1.75 रुपये प्रति किलो बढा दिया.
जबर्दस्त चक्रवाती तूफान ‘ठाणे’ के तमिलनाडु तट पहुंचने पर यहां भारी वष्रा होने के साथ ही 140 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली जिससे कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और भारी तबाही हुई.
समंदर की लहरों से पैदा हुआ एक तूफान बहुत तेजी से भारत के पूर्वी तटों को तबाह करता हुआ आगे बढ़ रहा है. ठाने नाम का यह समुद्री तूफान तमिलनाडु के महाबलिपुरम को छू चुका है.
भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने राज्यसभ में मतदान से बचने के लिए एक सहयोगी दल की मदद से व्यवधान कराया. जेटली ने कहा कि अगर 15 अगस्त, 1947 की अर्धरात्रि को फ्रीडम :आजादी: देखी तो कल आधी रात को ‘फ्ली डम’ देखी.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल शुक्रवार को पार्टी का दामन छोड़कर एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए. नरेश के साथ उनके बेटे एवं हरदोई (सदर) से बसपा विधायक नितिन अग्रवाल और जिले की बावन सीट से बसपा विधायक राजेश्वरी देवी व अन्य कई समर्थकों ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की.
लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने नरेश अग्रवाल को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की गैर कांग्रेसी सरकारों पर पिछले 22 साल से राज्य के लोगों को धोखा दिए जाने का आज आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक मजबूत लोकपाल विधेयक को पारित नहीं होने देकर इन पार्टियों ने एक बार फिर से पूरे देश को धोखा दिया है.
टीम अन्ना ने की सदस्य किरण बेदी ने गुरुवार को राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा के दौरान उच्च सदन के सभापति हामिद अंसारी के निर्णय पर सवाल उठाया है. किरण बेदी ने ट्वीट किया है कि सभी के जीवन में ऐसे क्षण आते हैं जब वह उपर उठ सकता है. राज्यसभा के सभापति के लिए इतिहास बनाने के लिहाज से ऐसी एक रात थी.
केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिंदबरम मानते हैं कि 2011 उनके लिए कठिन वर्ष नहीं रहा. चिदंबरम ने इस संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि कोई कठिन वर्ष नहीं रहा हालांकि 13 जुलाई को मुंबई और सात सितंबर को दिल्ली में हुए बम विस्फोटों से उन्हें काफी दुख पहुंचा.
ठंड ने कश्मीर घाटी को जबर्दस्त तरीके से अपने आगोश में ले लिया. श्रीनगर में तापमान शून्य से साढ़े चार डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.
राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे कहर जारी है. शुक्रवार को सुबह के करीब 10 बजे तक सड़कों पर घना कोहरा छाने की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
जबर्दस्त चक्रवाती तूफान ‘ठाणे’ के तमिलनाडु तट पहुंचने पर यहां भारी वष्रा होने के साथ ही 140 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली जिससे कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और भारी तबाही हुई.
तूफान से कुड्डलोर एवं संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.
हालांकि चक्रवात ‘ठाणे’ दक्षिणी आंध्रप्रद्रेश तट से बिना कोई नुकसान पहुंचाये ही गुजर गया.
पिछले दो दिनों से इस चक्रवात के कारण लोग डर के साये में जी रहे थे. इस तूफान के चलते दोनों राज्य हाई अलर्ट पर थे.
अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई से करीब 170 किलोमीटर दूर कुड्डलोर में तूफान ने काफी तबाही मचाई.
तूफान के कारण यहां 21 लोगों की मौत हो गयी, पुडुचेरी में सात, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर में क्रमश: 2-2 व्यक्तियों और चेन्नई में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
श्रीनगर में पिछले हफ्ते इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई थी. उस दिन तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था.