भारत के स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने सोमवार को कांस्य पदक जीत कर लंदन ओलम्पिक में भारत की झोली में पहला पदक डाला. नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य जीता.
नारंग बीजिंग ओलम्पिक में फाइनल में जगह नहीं बना सके थे लेकिन इस बार उन्होंने पदक पर निशाना लगाया. यह अलग बात है कि बीजिंग में इस स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले बिंद्रा इस बार फाइनल में नहीं पहुंच सके.
हरियाणा सरकार ने लंदन ओलम्पिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सोमवार को कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज गगन नारंग को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.
देश की सबसे भयंकर रेल त्रासदियों में से एक सोमवार तड़के आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में हुए तमिलनाडु एक्सप्रेस अग्निकांड में 32 यात्रियों की जलकर मौत हो गई, जबकि 25 घायल हो गए. हादसे के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे.
रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे ने दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गम्भीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. तमिलनाडु सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये तथा घायलों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को यूपीए सरकार को एक बार फिर चेतावनी दी कि या तो वह प्रभावी लोकपाल विधेयक लाए, अन्यथा सत्ता छोड़े.
बड़ी संख्या में जमा समर्थकों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह लहर जिस तरह से बढ़ रही है, मैं महसूस करता हूं कि इस सरकार को या तो प्रभावी लोकपाल विधेयक लाना होगा, अन्यथा सत्ता छोड़नी होगी.
टीम अन्ना यह भी चाहती है कि सरकार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 15 केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच समिति गठित करे.
भारत ने सुमित सांगवान की विवादास्पद हार के बाद लंदन ओलम्पिक आयोजकों के समक्ष अपना आधिकारिक विरोध दर्ज करा दिया है. सांगवान सोमवार को लंदन ओलम्पिक में 81 किलोग्राम वर्ग की मुक्केबाजी स्पर्धा में ब्राजील के फेल्काओ फ्लोरेंटिनो से 14-15 से हार गए थे.
टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि हम बार-बार दोहरा रहे हैं कि हम एक ऐसी स्वतंत्र जांच एजेंसी चाहते हैं जिसे राजनीतिक दबाव में काम न करना पड़े.
उत्तरी ग्रिड के रविवार देर रात 2.32 बजे ठप्प हो जाने के बाद उत्तर भारत के सात राज्यों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. इससे रेल, मेट्रो और सड़क यातायात ही नहीं अस्पताल भी बुरी तरह से प्रभावित रहे और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस बीच बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि तीन सदस्यीय समिति उत्तरी ग्रिड के विफल होने की पड़ताल करेगी. इस ग्रिड में खराबी आने से सोमवार को पूरे उत्तरी क्षेत्र में बिजली गुल हो गई.
सावन के आखिरी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित विभिन्न राज्यों के शिवालयों में शिव के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े. हर ओर 'हर-हर महादेव' और 'बोल बम' के जयकारे सुबह से शाम तक गूंजते रहे. किसी ने दूध से तो किसी ने गंगाजल से शिवलिंगों का अभिषेक किया.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित विश्वप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. गंगा स्नान करने के बाद हाथ में बेलपत्र और दूध लेकर श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर बारी-बारी से पूजा-अर्चना की.