पेट्रोल मूल्य बढ़ोत्तरी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को भारत बंद का आह्वान किया है. इस बंद के लिये अलग अलग तरीके से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इस बंद को समर्थन देने के लिये अनेक व्यापारी संगठन भी मैदान में आ गये हैं.
भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने बुधवार को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के तनाव भरे रैपिड गेम टाईब्रेकर में इजरायल के बोरिस गेलफेंड को हराकर लगातार चौथी और कुल पांचवीं बार विश्व खिताब जीता.
गत 18 मई को में ब्रह्मलीन हुए बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी गई. बाबा के बेहद करीबी रहे पंकज यादव को उनका उत्तराधिकारी बताया है. इस तरह बाबा जगगुरुदेव आश्रम की लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति पर भी पंकज यादव का ही अधिकार होगा. पंकज यादव ने ही बाबा जयगुरुदेव को मुखाग्नि दी थी.
पेट्रोल की बेतहाशा बढ़ी कीमतों पर देशभर में हाहाकार मचने के बाद अब आम आदमी के घावों पर मरहम लगाए जाने की संभावना है. पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी हो सकती है.
प्रधानमंत्री के राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान पर बाबा रामदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि संन्यास लेना अपराधियों का काम नहीं है, जो प्रधानमंत्री ऐसा कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध होने पर संन्यास ले लेंगे. साथ ही रामदेव ने ये भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री ऐसा करते भी हैं तो बाबा उनका विरोध करेंगे.
दिल्ली के बजट में सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ राजधानी के ऑटो चालक गुरुवार को एक दिन के हड़ताल पर रहेंगे.
जन-विरोधी नीतियों का हवाले देते हुए यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी देने के बयान से द्रमुक पार्टी के अध्यश्र एम करुणानिधि पलट गए हैं.
सोलह ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके टेनिस स्टार रोजर फेडरर की ख्वाहिश लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की है.
भ्रष्टाचार के आरोप साबित होने पर सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेने की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की घोषणा के बाद टीम अन्ना ने बुधवार को इन आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर ये आरोप गलत साबित हुए तो उन्हें बेहद खुशी होगी.
सेना प्रमुख वी के सिंह 31 मई को रिटायर हो रहे हैं और अटकलों का बाजार गरम है कि जनरल रिटायर होने के बाद क्या करने वाले हैं.
अमरनाथ यात्रा की तारीख को लेकर बवाल जारी है. हिंदू संगठनों ने ऐलान किया है कि उमा भारती की अगुआई में 21 हजार श्रद्धालुओं का जत्था 3 तारीख को रवाना होगा. जबकि अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 25 तारीख से यात्रा की शुरुआत का ऐलान किया है.