विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने मानवश्रृंखला बनाकर एड्स का प्रतीक चिन्ह बनाया. 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है.
फिल्म अभिनेता आमिर खान को आधिकारिक रूप से बुधवार को यूनिसेफ का राष्ट्रीय दूत चुन लिया गया. महात्मा गांधी स्मृति भवन में हुए हस्ताक्षर कार्यक्रम में आमिर ने यूनिसेफ के करार पर हस्ताक्षर कर यह जिम्मेदारी संभालने की घोषणा की.
अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार पर लोकपाल बिल को कमजोर करने और वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव वाले राज्यों में फिर से विरोध में प्रचार करने की चेतावनी भी दे डाली है.
नई दिल्ली में आयोजित वैश्विक बौद्ध सम्मेलन के अंतिम दिन एक पुस्तक का विमोचन करते तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा.
पॉप गायक माइकल जैक्सन के निजी फीजीशियन कॉनरैड मरे को पॉप गायक की मौत के मामले में भूमिका के लिए चार साल की सजा सुनाई गई है. जज माइकल पास्टर ने मरे को अधिकतम सजा सुनाते हुए कहा कि इस मामले के सबूत डाक्टर द्वारा ‘लगातार झूठ और धोखे का नमूना’ पेश करते हैं.
कोलकाता में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी.
यूरापियों देशों में मंदी की दस्तक कहें या घरेलू बाजार में महंगाई की मार, भारत पर भी इसका असर दिखने लगा है. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का भी यही मानना है कि भारत शायद ही मंदी से बच पाए. वैसे इसका अनुमान लगाना अभी तो मुश्किल है कि भारत पर भी मंदी की मार पड़ने वाली है या नहीं लेकिन भारत को सचेत रहने की जरुरत आवश्य है.
जानी-मानी असमी साहित्यकार इंदिरा गोस्वामी का अंतिम संस्कार आज यहां पूरे राजकीय सम्मान से किया गया. मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से इंदिरा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से बाहर आती डीएमके सांसद कनिमोझी. मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 2जी मामले में आरोपी कनिमोझी को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया था.
मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6.9 प्रतिशत पर आने की वजह निर्णय करने में विलंब के अलावा वैश्विक अनिश्चितता और उच्च मुद्रास्फीति को बताया. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरे वित्त वर्ष में यह करीब 7.5 प्रतिशत रहेगी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यात्रा से ठीक पहले बुधवार को पूर्वी इंफाल जिले में एक ताकतवर धमाका हुआ. एक प्रदर्शनी के गेट पर हुए इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो जख्मी हो गए.
ये बात आपके लिए बिलकुल नई हो सकती है, लेकिन मुंबई के लोगों से पूछिए तो झट बताएंगे, कि 26/11 की तीसरी बरसी के अगले दिन सीएसटी रेलवे स्टेशन पर क्या हुआ था. जी हां. शाम का वक्त था, पूरा रेलवे स्टेशन ग्रुप डांस का स्टेज बन गया, और सारे मुसाफ़िर डांसर.
नाटो के हमले में पाकिस्तानी फौजियों के मारे जाने के बाद दे पाकिस्तान में अमेरिका विरोधी प्रदर्शनों का दौर जारी है.
मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्न में 51 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई)की इजाजत देने के सरकार के फैसले के खिलाफ बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा, जिसकी वहज से कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित हो गई.
रिटेल में एफडीआई के सरकारी फैसले के खिलाफ नई दिल्ली में प्रदर्शन करते लोग.
दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर कम रहने और यूरोपीय बाजारों में शुरुआती नरमी की परवाह न कर निवेशकों ने कुल मिलाकर स्थानीय बाजार में लिवाली का जोर बनाए रखा. दिन में उतार-चढा़व भरे कारोबार के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 115 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.
दिल्ली में पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों से कुछ ही दिन विदेशी पर्यटकों पर गोली चलाने की घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को गिरफ्तार करने के साथ ही स्पेशल सेल ने जामा मस्जिद गोलीकांड को सुलझा लेने का दावा किया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रही पांच वनडे मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच के लिए दोनों ही टीमें विशाखापत्तनम पहुंच गईं. दूसरा वनडे 2 दिसंबर को खेला जाएगा.
बिहार के मधुबनी जिले के रिक्त पड़े लौकहा सीट के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया.