कांग्रेस ने यूपी के वोटरों को परोसी चुनावी चासनी, लखनऊ में पार्टी का घोषणा पत्र जारी. किसानों के लिए कांग्रेस का सबसे बड़ा एलान, सरकार बनी तो 6 फीसदी ब्याज पर दिलाएंगे कर्ज.
कांग्रेस ने कहा- अति पिछड़ों को कोटे मे देंगे कोटा, आबादी के आधार पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण.
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में भी आग का कहर, आग में 200 से अधिक झुग्गियां खाक. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल की 20 गाड़ियां, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू.
कप्तानी छोड़ने पर महेंद्र सिंह धोनी का बयान, कहा- उनके लिए महज जिम्मेदारी है कप्तानी, चिपके रहने की आदत नहीं. महेंद्र सिंह धोनी ने कहा- अगर टीम इंडिया के पास बेहतर विकल्प हो तो वो कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार हैं.
एम्स में भर्ती बच्ची फलक की हालत और बिगड़ी, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन. डॉक्टरों के मुताबिक फेफड़ों और दिमाग तक पहुंच चुका है इनफेक्शन, अभी वेंटिलेटर पर है मासूम.
गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ने जारी की अन्ना की हेल्थ बुलेटिन, अन्ना की सेहत में तेजी से हो रहा है सुधार. डॉक्टर अवधेश कुमार दुबे ने कहा- उम्र ज्यादा होने से पूरी तरह से ठीक होने में लगेगा वक्त, 2-3 दिन में हो सकते हैं डिस्चार्ज.
नागपुर में चार मंजिला इमारत गिरने से अबतक 2 लोगों की मौत, नौ जख्मी. कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका, नागपुर के कलामना इलाके में कल गिरी बिल्डिंग. पुलिस को बिल्डिंग के मालिक की तलाश, इमारत में फंसे लोगों की सही संख्या का भी पता नहीं.
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी यानी एमएनपी बना लोगों के लिए वरदान, बेहद तेजी से बढ़ रहा है इस्तेमाल. दिसंबर में करीब 3 करोड़ लोगों ने बदले मोबाइल ऑपरेटर. नवंबर में ढ़ाई करोड़ लोगों ने बदले थे मोबाइल ऑपरेटर. मोबाइल ऑपरेटर से सबसे ज्यादा परेशान हैं कर्नाटक के लोग, दिसंबर महीने में 28 लाख लोगों ने बदल डाले ऑपरेटर.
प्रियंका वाड्रा का प्रचार का कार्यक्रम बदला, 3 से 7 फरवरी तक रुकेंगी अमेठी में. रायबरेली और अमेठी.. दोनों जगहों पर प्रियंका करेंगी चुनाव प्रचार, नुक्कड़ सभाओं को करेंगी संबोधित.
कांग्रेस महासचिव की यूपी में तीन रैलियां, सीतापुर में दिखा राहुल का अलग रंग. सीतापुर में गांव के बच्चे के साथ मंच पर पहुंचे राहुल, उसका टिफिन बॉक्स खोलकर देखा, देर तक की बातचीत.
सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरा, कहा-ऐसे केसों में मुकदमा चलाने में देरी बर्दाश्त नहीं. भ्रष्टाचार के मामलों में मंजूरी पर तीन महीने में हो फैसला, 2जी केस में सुप्रीम कोर्ट की सरकार पर कड़ी टिप्पणी. अटार्नी जनरल की राय वाले केसों में सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने बढ़ाई समय सीमा, कहा-अधिकतम चार महीने में मिले मंजूरी.