भारतीय टीम ने मलेशिया के इपोह में जारी सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हरा दिया.
पेट्रोल कीमतों में शुक्रवार को 1.50 से 1.60 रुपये प्रति लीटर की कटौती हो सकती है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि गुरुवार को ही पेट्रोल के दाम कुछ घटेंगे. भाजपा की अगुवाई वाले राजग ने पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ आज देशव्यापी बंद का आह्वान किया.
जनरल बिक्रम सिंह देश के नए सेना प्रमुख बन गए हैं. उन्होंने गुरुवार को 27वें सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार सम्भाला. उन्होंने जनरल वी के सिंह का स्थान लिया है, जो 26 महीने के अपने कार्यकाल के बाद गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए.
रोमिंग शुल्क और सर्किल से बाहर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल पर शुल्क के झंझट से मोबाइल ग्राहकों को मुक्ति दिलाने वाली महत्वपूर्ण दूरसंचार नीति को सरकार ने मंजूरी दे दी है.
कैबिनेट ने दूरसंचार विभाग को अधिकृत किया है कि वह संचार एवं आईटी मंत्री की मंजूरी से नई एकीकृत लाइसेंसिग व्यवस्था को अंतिम रूप दे.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी का नाम लिए बगैर उनके कुछ फैसलों पर सवाल उठाए हैं. आडवाणी ने बीएसपी से निकाले गए बाबू सिंह कुशवाह को पार्टी में शामिल करने और कर्नाटक में येदयुरप्पा व झारखंड में अंशुमान मिश्रा के मुद्दे पर पार्टी के स्टैंड की भी आलोचना की है.
केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में अब तेजी आनी तय है क्योंकि 2011-12 में आर्थिक विकास में गिरावट के प्रमुख कारक अपने निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं.
केंद्रीय सतर्कता आयोग ने कुछ निजी कंपनियों द्वारा कोयला ब्लॉक के इस्तेमाल में कथित अनियमितता के मामले को सीबीआई के पास भेज दिया है. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने कथित तौर पर बैठक की जिसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई. सीबीआई अधिकारियों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.
पेट्रोल की कीमतों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि पर राजनीतिक संगठनों ने सरकार की आलोचना करते हुए जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को कसूरवार ठहराया.
पेट्रोल की कीमतों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि पर राजनीतिक संगठनों ने सरकार की आलोचना करते हुए जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
उन्होंने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को कसूरवार ठहराया.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरुषि और हेमराज हत्याकांड में मुकदमे का सामना कर रहीं नूपुर तलवार को झटका देते हुए गुरुवार को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी. गाजियाबाद की अदालत ने मामले में आरुषि के माता-पिता नूपुर और राजेश तलवार के खिलाफ प्रथमदृष्टया साक्ष्य होने की बात करते हुए उनके खिलाफ हत्या तथा सबूतों को नष्ट करने के मामले में आरोप तय करने का आदेश दिया था.
ये घटना दोपहर सवा एक बजे हुई. इंजन और उसके पीछे के दस कोच सुरक्षित हैं लेकिन उसके पीछे के सात डिब्बे पटरी से उतर गए.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. हावड़ा से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से तीन डिब्बे पटरी से उतरकर पलट भी गए. इस घटना में जहां 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं कम से कम 50 लोग घायल हैं.