इस 4G स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है. लोगों के अच्छे रिव्यू की वजह से यह फोन इस रेंज में सबसे बेहतरीन माना जा रहा है. इस 1.2GHz प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन में 1GB रैम, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2390mAh की बैट्री दी गई है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
शाओमी का यह पहला मेड इन इंडिया 4G स्मार्टफोन है जिसमें 2GB रैम, 4.7 इंच की IPS डिस्प्ले और 1.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. 16GB इंटरनल मेमोरी वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है.
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच की एचडी (720x1280) है जिसमें 2GB रैम के साथ 1.2GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इस 16GB इंटरनल मेमोरी वाले 4G स्मार्टफोन की कीमत 7,200 रुपये है.
माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu का यह स्मार्टफोन दिखने में काफी प्रीमियम लगता है. साथ ही यह पावरफुल भी है. इस 5 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 1.2GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत 6,499 रुपये है और इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है.
अमेरिकी कंपनी के इस ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ MediaTek का 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर लगाया गया है. साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB दी गई है जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है.
स्वदेशी कंपनी के इस 4G स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले और 2GB रैम के साथ 1.3GHz का MediaTek क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. 16GB इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन में 13 मेगापिक्स रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फीचर अक्सर इस बजट के स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता. अगर आप फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते हैं तो यह फोन आपके लिए खास साबित हो सकता है. इस फोन की कीमत 7,299 रुपये है.