मुंबई में 59वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ इस अंदाज में दिखीं प्रियंका चोपड़ा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्मफेयर ट्रॉफी के साथ मस्ती करती प्रियंका चोपड़ा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इस बार 59वें फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह में रणबीर कपूर के साथ कार्यक्रम को होस्ट करेंगी.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका ने कहा, ‘ये अपने आप में एक अलग और बड़ा अनुभव है. मेरे लिए यह पहला मौका है, जब मैं कार्यक्रम को होस्ट कर रही हूं. मैं बेहद घबराई हुई हूं.’
अवॉर्ड्स समारोह में प्रियंका और रणबीर कपूर खूब मस्ती करते हुए दिखेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका ने कहा कि अभी तक बहुत ही कम लड़कियों ने अवॉर्ड्स शो की मेजबानी की है. उन्होंने कहा इसमें आप पर बहुत दबाव होता है, क्योंकि फिल्मफेयर हमेशा से मनोरंजक और मजेदार कार्यक्रम होता है.
प्रियंका ने बताया कि अवॉर्ड कार्यक्रम के लिए रणबीर और उन्होंने खूब मेहनत की है और इसमें आपको पागलपन व मस्ती दिखेगी. कुल मिलाकर कार्यक्रम मजेदार होगा.