scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल

ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 1/13
कहते हैं बुलंदियों पर पहुंचना कोई कमाल नहीं, बल्कि बुलंदियों पर ठहरना कमाल होता है. फिल्म इंडस्ट्री तो सच में ऐसा ही मंच है जहां आप स्क्र‍ीन से गायब होते ही ऑडियंस के जेहन से भी गायब होने लगते हैं. इसलिए जादू चलता रहना चाहिए. आइए नजर डालते हैं उस 6 पॉपुलर सितारों पर जिन्होंने साल 2015 में न सिर्फ इंडस्ट्री में अपने 12 साल पूरे किए, बल्कि पॉपुलेरिटी के चार्ट पर भी छाए हुए हैं.
ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 2/13
12 साल बाद आज आलम ये है कि कटरीना कैफ इंडस्ट्री की टॉप क्लास एक्ट्रेस हैं. लगभग सारे बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी कटरीना ' चिकनी चमेली' और 'शीला की जवानी' जैसे गानों से एवरग्रीन आइटम सॉन्ग क्वीन बन गईं. फिलहाल वो 'फैंटम' और 'जग्गा जासूस' की शूटिंग में बिजी हैं.
ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 3/13
शायद कई लोगों को याद भी नहीं होगा कि कटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म 'बूम' से अपना करियर शुरू किया था.
Advertisement
ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 4/13
साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनी प्रियंका चोपड़ा ने 'अंदाज' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की.
ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 5/13
पिछले 12 सालों में फैशन, सात खून माफ, बर्फी और मेरी कॉम जैसी सुपरहिट फिल्में करके प्रियंका आज हर डायरेक्टर की पहली पसंद हैं. एक्‍िटंग और सिंगिंग के बाद वो मधुर भंडारकर की फिल्म 'मैडम जी' से प्रोडक्शन की लाइन में भी उतर रही हैं.
ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 6/13
जॉन अब्राहम ने 'जिस्म' जैसी बोल्ड फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करके एक नया ट्रेंड शुरू किया था.



ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 7/13
आई कैंडी हीरो कहे जाने वाले जॉन न्यूयॉर्क, मद्रास कैफे, हाउसफुल 2, गरम मसाला, शूटआउट एट वडाला और कमांडो जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवा चुके हैं. विकी डोनर से प्रोडक्शन में उतरे जॉन अब बतौर हीरो वेलकम बैक, हेरा फेरी 3 और आंखे 2 में दिखेंगे.
ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 8/13
90 के दशक में एक वीडियो एल्बम से सुर्खि‍यों में आए शाहिद कपूर को 2003 में केन घोष की फिल्म इश्क विश्क से काफी प्रशंसा मिली. रातों रात वो लड़कियों के दिल की धड़कन बन गए.
ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 9/13
शाहिद ने कई फ्लॉप फिल्में भी दीं, लेकिन हैदर, कमीने और जब वी मेट ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए. जल्दी ही वो आलिया भट्ट के साथ विकास बहल की फिल्म शानदार में दिखेंगे.
Advertisement
ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 10/13
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने एक साथ साल 2003 में तुझे मेरी कसम से अपने एक्‍िटंग करियर की शुरुआत की.  2004 में फिल्म मस्ती से रितेश के करियर को नई ऊंचाइयां मिली.
ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 11/13
तमाम कॉमिक रोल्स करने के बाद रितेश ने एक विलेन में नेगेटिव रोल करके अपनी हरफनमौला इमेज भी दिखा दी.
ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 12/13
सीरियल किसर इमरान हाशमी को सब फिल्म मर्डर से जानते होंगे. लेकिन इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म फुटपाथ से की था. फिल्म में उनके साथ आफताब शिवदासानी और राहुल देव भी थे.
ये हैं वो 6 सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में पूरे किए 12 साल
  • 13/13
पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी स‍ीरियल किसर इमेज से अलग हटकर भी काम किया है. डर्टी पिक्चर, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, एक थ‍ी डायन, जन्नत और आवारापन जैसी फिल्मों ने उनके करियर को नई ऊचांइयां दीं.
Advertisement
Advertisement