साल 2015 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. अमिताभ बच्चन को फिल्म 'पीकू' के लिए बेस्ट एक्टर मेल चुना गया है जबकि बेस्ट डायलॉग/स्क्रीनप्ले अवॉर्ड इस फिल्म की राइटर जूही चतुर्वेदी के नाम गया है.
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए कंगना रनोत को बेस्ट एक्टर फीमेस अवॉर्ड दिया जाएगा. ये फिल्म 'पीकू' के साथ बेस्ट डायलॉग/स्क्रीनप्ले अवॉर्ड शेयर करेगी.
एस.एस राजमौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली - द बिगिनिंग' को बेस्ट फिल्म चुन लिया गया है. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना मुख्य किरदारों में थे.
'बाजीराव मस्तानी' के लिए संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड दिया जाएगा. इसके अलावा बेस्ट कोरियोग्राफर अवॉर्ड भी इस फिल्म के नाम रहा, जिसे रैमो डिसूजा को दिया जाएगा. तनवी आजमी को इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर चुना गया है. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन अवॉर्ड भी 'बाजीराव मस्तानी' के नाम गया है.
'दम लगाके हईशा' को बेस्ट हिंदी फिल्म के तौर पर चुना गया है. मोनाली ठाकुर को 'मोह मोह' गाने के लिए बेस्ट सिंगर फीमेल अवॉर्ड की घोषणा की गई है. इस गाने के लिए बोल लिखने वाले वरुण ग्रोवर को बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड दिया जाएगा.
कल्कि कोचलिन की बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक 'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' को स्पेशल जूरी अवॉर्ड घोषित किया गया है.
अपनी पहली ही फिल्म 'मसान' को कान्स फिल्म फेस्टिवल तक पहुंचाने में कामयाब रहे निर्देशक नीरज घेवन को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है.
सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म के तौर पर चुनी गई है.
'तलवार' के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले (एडैप्टेड) अवॉर्ड विशाल भारद्वाज के नाम रहा.
'नानक शाह फकीर' ने राष्ट्रीय एकता का संदेश देने वाली बेस्ट फिल्म का टाइटल अपने नाम कर लिया है. फिल्म के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड पायल सलूजा को दिया जाएगा.
कान्स में एंट्री कर चुकी 'चौथी कूट' को बेस्ट पंजाबी फिल्म अवॉर्ड की घोषणा की गई है.