सेंसर बोर्ड ने 'उड़ता पंजाब' के नाम पर जो आपत्ति जताई है वह बॉलीवुड का पहला मामला नहीं है. शाहरुख
खान तक की फिल्म ऐसी कंट्रोवर्सी में आ चुकी है. ये हैं इन मूवीज की लिस्ट...
उड़ता पंजाब:
फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म के नाम से 'पंजाब' शब्द को हटाने को कहा था. बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म पर 89 कट भी चलाए. कमेटी को फिल्म के एक गाने पर भी एतराज है. कमेटी का मानना है कि फिल्म में पंजाब का या फिर पंजाब के चुनाव का कोई जिक्र नहीं होना चाहिए.
'रामलीला'
फिल्म 'रामलीला' पर भी विवादों के बादल छाए रहे. फिल्म के पोस्टर और टैग लाइन पर आपत्ति जताई गई.
इस तरह की बातें भी उठी कि फिल्म लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस फिल्म में
दीपिका और रणवीर मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे.
'मद्रास कैफे'
जॉन अब्राहम-नरगिस फाखरी स्टारर फिल्म 'मद्रास कैफे' भी अपने टाइटल को लेकर विवादों में रही. फिल्म का नाम 'जाफना' रखने की बात थी, पर लोगों के विरोध के बाद इसका नाम बदला गया. लोगों ने दावा किया कि ये टाइटल आक्रामक है और इस नाम की जगह श्रीलंका में है जहां की स्थिति बहुत खराब है.
'आर. राजकुमार'
फिल्म का नाम पहले 'रैंबो राजकुमार' रखा गया था लेकिन हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टॉलेन ने रैंबो पर फ्रेंचाइजी और कॉपीराइट की बातें कर दी और रैंबो का नाम राजकुमार कर दिया गया.
'बिल्लू बारबर'
फिल्म 'बिल्लू बारबर' को लेकर देशभर में लोगों ने प्रदर्शन किए. बारबर समुदाय ने इस पर नाराजगी जता दी थी. फिर क्या था फिल्म का नाम बस बिल्लू ही रह पाया.
'माय नेम इज खान'
सेंसिटिव मुद्दों पर बनी इस फिल्म को भी कई संकटों से गुजरना पड़ा. करण जौहर को इसका नाम बदलने को कहा गया था, पर वह दबाव में नहीं आए और फिल्म इसी ना के साथ रिलीज हुई.
'यंगिस्तान'
वासु भगनानी की इस फिल्म को कोका कोला ने लीगल नोटिस भेजा था कि इस नाम से उनका एडवर्टिजमेंट कैंपेन चलता है लेकिन फिल्म का नाम नहीं बदला गया और कोका कोला के कहने पर क्रेडिट में डाला गया.
'टोटल स्यापा'
फिल्म का नाम पहले 'अमन की आशा' रखा गया था. मगर बाद में मेकर्स को नाम इसका बदलने को कहा गया .