शंघाई में ब्रिटिश मॉडल स्कारलेट मेलिस विल्सन ने 'इम्पोर्टेड कमरिया' आइटम सॉन्ग में खुब लटके-झटके दिखाए हैं.
फिल्म 'शंघाई' के म्यूजिक लॉन्च पार्टी में पहुंची स्टारकास्ट. अभिनेता इमरान हाशमी और फिल्म के डायरेक्टर दिवाकर बनर्जी ने फिल्म का म्यूजिक लॉन्च किया.
ये आइटम सॉन्ग विशाल-शेखर ने कंपोज़ किया है, जबकि रिचा शर्मा ने गाया है.
स्कार्लेट मेलिश इस गाने में लाल घाघरा और बैंगनी चोली में नजर आएंगी. साथ ही मेलिश ने भारतीय गहनें भी पहनी नजर आएंगी.
इस फिल्म में आइटम सॉन्ग में नजर आएंगी ब्रिटिश मॉडल स्कार्लेट मेलिश.
फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा अभय देओल भी हैं.
'शंघाई' भारतीय राजनीति पर आधारित फिल्म है. 8 जून को फिल्म रिलीज होगी.
फिल्म की कहानी 'टाइटल्ड ज़ेड' नाम की किताब पर आधारित है.
1969 में 'टाइटल्ड ज़ेड' किताब पर आधारित इसी नाम से बनी ग्रीक फिल्म काफी सफल रही थी और ऑस्कर के लिए भी नामित हुई थी. 'शंघाई' भी इसी किताब पर आधारित है.
इमरान हाशमी को अपनी आने वाली इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
विशाल-शेखर ने फिल्म के गाने कंपोज़ किए हैं.
इमरान हाशमी इस फिल्म में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे.
फिल्म आठ जून को पूरी दुनिया में प्रदर्शित की जाएगी.
इमरान हाशमी ने कहा है कि वे इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस फिल्म की पहली झलक सिंगापुर में सात जून को होनेवाले 13वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (आईफा) में दिखने वाली है.
'शंघाई' के हॉट आइटम गाने में सेक्सी ब्रिटिश मॉडल के लटके झटकों की हर तरफ चर्चा हो रही है.
दिवाकर बनर्जी की इस फिल्म में अभय देओल, इमरान हाशमी और कल्कि कोएचीन मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
गाने को विशाल-शेखर की जोड़ी ने कम्पोज किया है.
फिल्म 'शंघाई' का म्यूजिक लॉन्च करते विशाल, इमरान हाशमी और दिवाकर बनर्जी.
फिल्म 'शंघाई' का म्यूजिक लॉन्च पर फोटो खिंचवाते संगीतकार विशाल.
फिल्म 'शंघाई' का म्यूजिक लॉन्च पर ऑटो में सवार होकर पहुंचे अभिनेता इमरान हाशमी.