गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों की ओर से केन्द्र को प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) के मुद्दे पर कडे विरोध का सामना करना पड़ा. इन मुख्यमंत्रियों ने एनसीटीसी को राज्यों के अधिकारों का हनन करार दिया.
संप्रग के महत्वपूर्ण घटक तृणमूल कांग्रेस की नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एनसीटीसी को अस्वीकार्य बताया.
दिल्ली में एनसीटीसी पर केन्द्र और राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से मुलाकात करते नरेंद्र मोदी.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने एनसीटीसी का जबर्दस्त विरोध करते हुए केन्द्र पर आरोप मढ़ा कि वह देश को तानाशाही की ओर ले जा रहा है. गृह मंत्री पी चिदंबरम पर चौतरफा हमला बोलते हुए जयललिता ने कहा कि केन्द्र तमिलनाडु की काफी ज्यादा अवमानना कर रहा है. उसने एनसीटीसी के गठन के आदेश की प्रति तक राज्य को नहीं भेजी.
एनसीटीसी पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में केन्द्र सरकार पर निशाना साधने वाले मुख्यमंत्रियों में गुजरात के नरेन्द्र मोदी और तमिलनाडु की जे जयललिता अग्रणी रहे.
एक दूसरे से गर्मजोशी से मिलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.
एनसीटीसी के गठन समर्थन करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि देश को सुरक्षित बनाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा. चिदंबरम ने कहा कि आतंकवादी देशों या राज्यों की सीमाओं को नहीं मानते और आतंकवादी खतरा अब भौगोलिक सीमाओं से आगे नये आयाम बना रहा है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह से हाथ मिलाते केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम.
केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम के साथ किसी मुद्दे पर चर्चा करते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण.
दिल्ली में एनसीटीसी पर केन्द्र और राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात करती ममता बनर्जी.
केन्द्र सरकार पर ‘पुराने जमाने के लाट साहब’ जैसा बर्ताव करने का आरोप मढ़ते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एनसीटीसी का गठन केन्द्र को सर्वव्यापी शासक और राज्यों को निर्भर दास के रूप में दर्शाने की सोची समझी रणनीति है.
दिल्ली में एनसीटीसी पर केन्द्र और राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान हाथ मिलाते नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार.