मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक समारोह में इंडियन टेलीविजन अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की गई. इस समारोह में एक बार फिर आज तक को सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आज तक ने लगातार 9वीं बार यह पुरस्कार जीता है.
इस समारोह में आज तक की ओर से टीवी टुडे के सीईओ जी कृष्णन ने ये पुरस्कार ग्रहण किया.
आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात के एंकर प्रभु चावला को बेस्ट न्यूज एंड करेंट अफेयर्स एंकर के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
प्रभु चावला को यह अवार्ड मशहूर फिल्म निर्देशक डेविड धवन ने प्रदान किया.
बेस्ट न्यूज एंड करेंट अफेयर्स एंकर के अवार्ड से सम्मानित प्रभु चावला अपनी ट्रॉफी के साथ फोटोग्राफरों को पोज देते हुए.
समारोह में अभिनेत्री अमृता राव और अभिनेता शेखर सुमन भी मौजूद थे.
इंडियन टेलीविजन अकादमी पुरस्कार समारोह में शिरकत करते कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर.
समारोह के दौरान गुलशन ग्रोवर और डेविड धवन के साथ मॉडल व अभिनेत्री मुग्धा गोडसे.
इस समरोह में छोटे पर्दे के मशहूर धारावाहिक 'बालिका वधु' की वधु अविका गौर को भी सम्मानित किया गया.
इंडियन टेलीविजन अकादमी पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर और निर्देशक डेविड धवन ने भी शिरकत की.