बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके जन्मदिन पर फ्रांस द्वारा एक प्रमुख नागरिक सम्मान से नवाजा गया. इस मौके पर ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और पूरे परिवार के साथ समारोह में पहुंची.
ऐश्वर्या ने यह खुशी पूरे बच्चन परिवार के साथ बांटी जिसमें उन्होंने 39वां जन्मदिन पहली बार अपनी बेटी अराध्या के साथ मनाया.
ऐश्वर्या के साथ उनके परिवार की खुशी और बेबी अराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन में होने की खुशी सबके चेहरे पर दिख रही थी.
ऐसा लग रहा था मानो आराध्या भी मम्मी ऐश्वर्या के सम्मानित होने से बेहद खुश थी.
सम्मान समारोह के दौरान अपनी बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन.
बेटी आराध्या के साथ अपने पिता से बात करती ऐश्वर्या राय बच्चन.
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके जन्मदिन पर फ्रांस द्वारा एक प्रमुख नागरिक सम्मान से नवाजा गया.
ऐश्वर्या को कला के क्षेत्र अहम योगदान के लिये ‘नाइट ऑफ द आर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ से नवाजा गया.
उन्हें फ्रांस के राजदूत फ्रांकोइस रिचर ने यह सम्मान दिया.
ऐश्वर्या ने इस मौके पर फ्रांस सरकार का धन्यवाद दिया.
मौका ऐश्वर्या के जन्मदिन का था ऐसे में केक काटना तो लाजिमी था.
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें अपनी बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्य राय को फ्रांस के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान से नवाजे जाने पर गर्व है.
अपने जन्मदिन पर केक काटती ऐश्वर्या राय बच्चन.
ऐश्वर्या ने इस मौके पर फ्रांस सरकार का धन्यवाद दिया.