scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो

तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 1/46
योगगुरु रामदेव को उनके समर्थकों के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ अभियान तेज करते हुए भ्रष्टाचार समाप्त करने तथा कालाधन वापस लाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग करते हुए संसद की ओर मार्च करने का प्रयास किया.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 2/46
रामदेव को संसद से तीन किलोमीटर दूर रणजीत सिंह फ्लाईओवर के पास उस समय दिल्ली पुलिस कानून के प्रावधानों के तहत एहतियातन हिरासत में ले लिया गया जब उन्होंने अपने हजारों समर्थकों को संसद की ओर मार्च करने का आदेश दिया.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 3/46
सरकार की ओर से उनके प्रदर्शन को नजरंदाज किये जाने और उनसे बातचीत के लिए इनकार किये जाने के मद्देनजर रामदेव गत शनिवार से ही अपनी भविष्य की रणनीति घोषित करने की चेतावनी दे रहे थे.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 4/46
पुलिस ने रामदेव और उनके समर्थकों को मध्य दिल्ली स्थित रामलीला मैदान से ले जाने के लिए कई बसें लगायी थीं.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 5/46
रामदेव गत गुरुवार से ही रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे हुए थे.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 6/46
रामदेव ने अपने समर्थकों से गिरफ्तारी नहीं देने की अपील करते हुए कहा, ‘दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के हाथ में कठपुतली है. हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे शांतिभंग हो. हम शांतिपूर्ण तरीके से संसद की ओर मार्च करना चाहते थे ताकि हमारी आवाज सुनी जाए लेकिन वे हमें हिरासत में ले रहे हैं.’
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 7/46
उन्होंने पुलिस द्वारा उन्हें उनके वाहन से एक बस में ले जाने से पहले कहा, ‘हमारा इरादा शांति भंग करना नहीं है. हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे तथा कानून का पालन करेंगे. हम कानून का पूरा सम्मान करते हैं.’
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 8/46
रामदेव के समर्थकों ने पूरे फ्लाईओवर को बंद कर दिया था इसलिए उन्होंने अपनी बस की खिड़की से बाहर झांककर उनसे वाहन को आगे बढ़ने के लिए रास्ता देने की मांग की.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 9/46
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि योगगुरु और उनके समर्थकों को राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके स्थित बवाना ले जाया जा रहा है.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 10/46
हालांकि उन्हें बाद में समर्थकों की भारी भीड़ की वजह से अंबेडकर स्टेडियम में ही रखा गया.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 11/46
रामदेव संसद की ओर अपना मार्च शुरू करने के लिए दोपहर करीब एक बजकर 15 मिनट पर हाथ में तिरंगा झंडा लिये हुए रामलीला मैदान के बाहर एक खुले वाहन में सवार हुए. जल्द ही उनके हजारों समर्थक भी उनके साथ हो लिये.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 12/46
उन्होंने अपना मार्च शुरू करने से पहले अपने समर्थकों से कहा, ‘चलिये संसद की ओर अपना मार्च शुरू करते हैं. हमारा मार्च संसद का घेराव करने के लिए नहीं है बल्कि आंदोलन करने के लिए है. हमारे किसी भी कार्यकर्ता की ओर से हिंसा नहीं होनी चाहिए.’
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 13/46
दस मिनट मार्च करने के बाद दिल्ली पुलिस ने मार्च को फ्लाईओवर के पास यह कहते हुए रोक दिया कि उन्हें मार्च करने की अनुमति नहीं है.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 14/46
रामदेव ने सुबह घोषणा की थी कि वह और उनके समर्थक संसद की ओर मार्च करेंगे और संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 15/46
रामदेव ने सुबह अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘सरकार पूरी तरह बहरी हो गई है. हमें उन्हें अपनी बात सुनने के लिए मजबूर करना होगा. अब हमारा प्रदर्शन संसद के बाहर होगा. हम घेराव की बात नहीं कर रहे हैं.’
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 16/46
उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव वर्ष 2014 में होना है तथा 99 प्रतिशत संभावना है कि यह 2013 में हो. यह प्रदर्शन यह सुनिश्चित करने के लिए है कि कोई भी बेईमान व्यक्ति संसद में प्रवेश नहीं कर पाये. ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए. हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.’
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 17/46
इससे पहले गडकरी और यादव ने कांग्रेस पर हमला किया और रामदेव का समर्थन किया जिन्होंने संप्रग सरकार पर भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए लोगों से उसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 18/46
गडकरी ने कालेधन के खिलाफ योगगुरु के आंदोलन को अपनी पार्टी का ‘पूर्ण समर्थन’ का वादा करते हुए भ्रष्टाचार और कालेधन जैसे मुद्दों पर कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर तीखा हमला किया.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 19/46
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि संसद की ओर मार्च करते हुए रोके गए बाबा रामदेव को गिरफ्तार नहीं किया गया है और उन्हें अंबेडकर स्टेडियम में रखा जाएगा.

तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 20/46
रामलीला मैदान से निकलकर बाबा रामदेव एक गाड़ी की छत पर सवार होकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास तक पहुंचे, जहां उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया और हिरासत में ले लिया गया. उनके तमाम समर्थकों को भी बसों में भरने का काम पुलिस ने आरंभ कर दिया है.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 21/46
उधर, बाबा रामदेव के सैकड़ों समर्थक बाबा रामदेव की बस के सामने बैठ गए हैं और दिल्ली पुलिस को उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 22/46
दिल्ली पुलिस ने बाबा रामदेव को अपने समर्थकों के साथ संसद की मार्च करने की इजाजत नहीं दी थी, और एनडीएमसी इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 23/46
रामदेव ने केन्द्र में सत्तारूढ़ यूपीए की प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार को बढ़ाना चाहती है, और काले धन पर रोक नहीं लगाना चाहती.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 24/46
बाबा रामदेव ने अपने उद्बोधन में समर्थकों का आह्वान किया कि वे अब जाग जाएं और आगे की गतिविधि के लिए तैयार रहें.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 25/46
बाबा ने पहले किसी भी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा कि एक पार्टी ने अपने आप ही साबित कर दिया है कि वह भ्रष्टाचार को बढ़ाना चाहती है, और काले धन पर रोक नहीं लगाना चाहती, इसीलिए अगले चुनाव में इसी पार्टी का विरोध भी करना है.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 26/46
गिरफ्तारी से पहले समर्थकों को संबोधित करते बाबा रामदेव.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 27/46
दिल्ली पुलिस से रामदेव को मार्च की इजाजत नहीं दी और एनडीएमसी इलाके में धारा 144 लागू कर दी.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 28/46
बाबा रामदेव बार-बार अपने समर्थकों से अपील करते नजर आए कि इस रैली में शांति बनाए रखें.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 29/46
दिल्ली पुलिस ने बाबा समर्थकों को गिरफ्तार करके रखने के लिए बवाना में अस्थाई जेल बनाई.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 30/46

रामदेव के काफिले को रणजीत सिंह फ्लाईओवर से आगे नहीं बढ़ने दिया गया.

तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 31/46
इस बीच टीम अन्ना ने बाबा रामदेव की आलोचना की. टीम अन्ना ने कहा कि हमें पहले से पता था कि बाबा रामदेव का भाजपा से संबंध हैं.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 32/46
रामदेव के समर्थकों को पुलिस ने रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर गिरफ्तार कर लिया.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 33/46
बाबा रामदेव के काफिले दिल्‍ली पुलिस ने रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर रोका.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 34/46
आगे नहीं बढ़ने दिए जाने पर रामदेव समर्थक फ्लाईओवर पर बैठ गए.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 35/46
गिरफ्तार करने से पहले दिल्‍ली पुलिस ने बाबा को संदेश भेजा कि अगर वे गिरफ्तारी देना चाहते हैं तो जीप से नीचे उतरें.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 36/46
रामदेव अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे इसी बीच दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 37/46
रामदेव ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर हमें संसद जाने से रोका जा रहा है.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 38/46
बाबा रामदेव के समर्थक भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते रहे.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 39/46
रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर हर तरफ तिरंगे ही तिरंगे नजर आए.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 40/46
रणजीत सिंह फ्लाईओवर के नजदीक मौजूद भीड़ को देखकर ऐसा लगा कि दिल्ली पुलिस के लिए सभी आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करना आसान नहीं होगा.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 41/46
बाबा रामदेव को DTC बस के जरिए बवाना में बनायी गई अस्थाई जेल ले जाया गया.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 42/46
इस बीच खबर आयी कि सरकार काले धन के मुद्दे पर संसद में अपना पक्ष रखने को तैयार है. बशर्ते विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा को तैयार हो.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 43/46
डीटीसी बस से बाहर आकर बाबा रामदेव ने कहा कि हमारे साथ नीतीश कुमार, शरद यादव और बाल ठाकरे हैं. काले धन मुद्दे पर हमें हर मोर्चे से समर्थन मिल रहा है.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 44/46
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि काला धन के मुद्दे पर हम बाबा रामदेव का समर्थन करते हैं.
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 45/46
राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि काला धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विरोध जताना हर किसी का हक है.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें कैसे गिरफ्तार हुए बाबा रामदेव | फोटो
  • 46/46
खबर है कि दिल्‍ली पुलिस रामदेव को हरिद्वार भेज सकती है, हरिद्वार में उत्तराखंड पुलिस को किया गया अलर्ट.
Advertisement
Advertisement