सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन' शो के लिए रैंप पर उतरी मॉडल.
सलमान के लिए रैम्प पर चलने वाली अभिनेत्रियों में प्रीति जिंटा भी शामिल थीं.
'बीइंग ह्यूमन' के लिए रैंप पर उतरी प्रीति जिंटा की दिलकश अदा.
सभी सितारें सलमान के लिए रैंप पर नजर आएं.
इस मौके पर एक अलग ही अंदाज में दिखीं रानी मुखर्जी.
सभी सुंदरियां डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए वस्त्र पहने हुए थे.
सलमान के लिए रैंप पर बिपासा भी आईं.
बिपासा ने अपनी अदा से लोगों को मदहोश किया.
करिश्मा कपूर और कई अन्य अदाकाराएं भी रैम्प पर उतरी.
इस फैशन शो के जरिए ‘द बीइंग ह्यूमन’ संस्था को मदद की गई.
सलमान के रैंप पर सुष्मिता भी उतरीं.
प्रियंका चोपडा़ ने भी रैंप पर बिखेरे अपने जलवे.
रैंप पर अपनी कटिली अदा के जलवे बिखेरती प्रियंका.
कुटोर फैशन वीक के दूसरे दिन प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया अपना दम.
इस मौके पर करीना कपूर एक खास परिधान में नजर आईं.
उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों को उतारा रैंप पर.
इस शो का विषय ‘फैशन थ्रोआउट द एजेज’ था.
सलमान की टी-शर्ट पर 'बीइंग ह्यूमन' लिखा हुआ था.
सलमान जब तक रैम्प पर रहे, प्रीति तब तक उन्हें प्रोत्साहित करती रहीं.
सलमान के रैम्प पर आते ही प्रीति ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सलमान का स्वागत किया.
इन टी शर्ट्स को मार्केट में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अभी तक ये मार्केट में नहीं आ पाईं.
पिछले साल सलमान ने चैरिटी के उद्देश्य से बीइंग ह्यूमन टी शर्ट डिजाइन की थी.
रानी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
रानी मुखर्जी ने रैंप पर ठुमके भी लगाए.
सलमान के लिए रैम्प पर चलने वाली अन्य अभिनेत्रियों में करीना कपूर, बिपाशा बसु, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और सुष्मिता सेन शामिल थीं.
करिश्मा कपूर और कई अन्य अदाकाराएं भी रैम्प पर उतरी.
सलमान के शो के लिए कई अन्य अदाकाराएं भी रैम्प पर उतरी.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी रैम्प पर उतरी.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी रैम्प पर उतरी.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री करीना कपूर भी रैम्प पर उतरी.
रैंप पर सलमान के सबसे करीबी दिखीं प्रीति जिंटा.
सलमान जब तक रैम्प पर रहे, प्रीति तब तक उन्हें प्रोत्साहित करती रहीं.
सलमान के रैम्प पर आते ही प्रीति ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सलमान का स्वागत किया.
सलमान जब तक रैम्प पर रहे, प्रीति तब तक उन्हें प्रोत्साहित करती रहीं.
प्रीति हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी रैम्प पर उतरी.
रानी ने एक अलग अंदाज में लोगों का दिल चुराया.
अपनी हॉट इमेज के लिए जानी जाने वाली बिपासा ने हॉट लुक ही चुना.
साड़ी में मानों करिश्मा परी लग रही थीं.
इस मौके पर वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
करिश्मा कपूर भी सलमान के शो में रैंप पर नजर आई.
पिछले साल सलमान ने आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और संजय दत्त जैसे कलाकारों के साथ यह शो पेश किया था.
शो में ज्वैलरी डिजाइनर मोना मेहता अपना संग्रह 'अलमास' पेश किया.
इस शो का विषय 'फैशन थ्रोआउट द एजेज' था.
करीना हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
सभी अभिनेत्रियों की टी-शर्ट पर 'बीइंग ह्यूमन' लिखा हुआ था.
कैटरीना कैफ भी बीइंग ह्यूमन की टी शर्ट में रैंप पर नजर आईं.
मार्केट में सलमान के बीइंग ह्यूमन डिजाइन लेबल के नाम से नकली टी शर्ट बेची जा रही है.
अभी तक इन्हें मार्केट में लॉन्च तक नहीं किया गया है.
दिल्ली में इन दिनों अभिनेता सलमान खान के डिजाइनर लेबल की टी-शर्ट खुलेआम बिक रही है.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी रैंप पर उतरी.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी रैंप पर उतरी.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री रानी भी रैंप पर उतरी.
सभी सुंदरियां डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए वस्त्र पहने थीं.
करिश्मा कपूर और कई अन्य अदाकाराएं भी रैम्प पर उतरी.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी रैंप पर उतरी.
बॉलीवुड की कई अन्य अदाकाराएं भी रैम्प पर उतरी.
सलमान के रैम्प पर आते ही सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी रैंप पर उतरी.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी रैंप पर उतरी.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी रैंप पर उतरी.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री बिपासा बसु भी रैंप पर उतरी.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी रैंप पर उतरी.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री प्रियंका चोपडा भी रैंप पर उतरी.
‘बीइंग ह्यूमन’ शो में अभिनेत्री करीना कपूर भी रैंप पर उतरी.
बॉलीवुड परियों संग सलमान खान.
इस शो में सलमान खान जैसे ही रैंप में उतरे, उनके चाहने वालों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका खूब स्वागत किया.
मुंबई में चल रहे फैशन शो के चौथे दिन सलमान खान का जलवा दिखा.