जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2012 में तमाम बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. इस दौरान काजोल, दीपिका पादुकोण और विद्या बालन कुछ इस अंदाज में नजर आईं.
सब्यसाची की डिजाइन की काले रंग की साड़ी में अभिनेत्री विद्या बालन इस इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची. विद्या को 'जीक्यू वूमैन सिनेमैटिक आइकन ऑफ द ईयर' चुना गया.
विक्की डोनर स्टार आयुष्मान खुराना भी पहुंचे जीक्यू मेन ऑफ द ईयर 2012 में.
जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2012 में ब्लू सूट में खास अंदाज में पोज देते नील नितिन मुकेश.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे. बिग बी का ब्लैक सूट उनपर काफी जम रहा था.
फिल्म 'रॉकस्टार' से सुर्खियों में आई नरगिस फाखरी भी इस इवेंट में शिरकत करती नजर आईं.
दिया मिर्जा हमेशा ही अपने अलग अंदाज से लोगों का दिल जीतती आई हैं. इस इवेंट में भी दिया काफी 'एलिगंट' नजर आईं.
फिल्म सन ऑफ सरदार की व्यस्तता के बाद भी समय निकालकर समारोह में पहुंचे अजय देवगन. अजय अपनी अभिनेत्री पत्नी काजोल के साथ नजर आए. अजय देवगन को 'जीक्यू सिनेमैटिक आइकन ऑफ द ईयर' चुना गया.
'जीक्यू डायरेक्टर ऑफ द ईयर' चुने गए अनुराग कश्यप अपनी पत्नी कल्कि के साथ नजर आए.
कबीर बेदी भी इस इवेंट में नजर आए.
'जीक्यू अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट' के अवॉर्ड से सम्मानित हुए अनिल कपूर. अनिल कपूर को देखकर कोई भी इनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है.
कोंकोणा सेन शर्मा ग्लैमर वर्ल्ड में हैं, लेकिन उन्हें सादगी पसंद है. जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड में भी वह सादे अंदाज में सफेद और पीले रंग की साड़ी में पहुंची.
शाहिद कपूर को 'जीक्यू अवॉर्ड फॉर द अल्टीमेट जीक्यू मैन' चुना गया. अपनी ट्रॉफी के साथ पोज देते शाहिद कपूर.
'द वॉल' के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को 'जीक्यू लीजेंड ऑफ द ईयर' चुना गया.
जॉन अब्राहम अपनी नई गर्लफ्रेंड प्रिया रुंचल के साथ इस इवेंट में पहुंचे. इस जोड़ी ने लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया.
अवार्ड समारोह में रेड लेस गाउन में कयामत ढाती दीपिका पादुकोण. दीपिका को 'जीक्यू वूमैन ऑफ द ईयर' गया.
इस दौरान इन मोहतरमा की ड्रेस को लोगों ने खूब सराहा.
इस दौरान इवेंट में कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.
इस इवेंट में पहुंची कई जानी-मानी मॉडल्स. ब्लैक गाउन में पोज देती ये मोहतरमा.
हर किसी ने इस इवेंट का पूरा लुत्फ उठाया. शोभा डे इस दौरान पर्पल कलर की साड़ी में नजर आईं.
इस इवेंट में बॉलीवुड और फैशन जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करने पहुंची.
शेखर कपूर एकदम अलग अंदाज में नजर आए. उनपर ये फॉर्मल सूट काफी जंच रहा था.
जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2012 में फ्लोर लेंथ गाउन पहने पोज देती अभिनेत्री शाजान पद्मसी.
मंदिरा बेदी अपना एक खास स्टाइल रखती हैं और कुछ खास और रंगीन अंदाज में जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2012 में पहुंची मंदिरा.
अभिनेता राहुल खन्ना यूं तो फिल्मों से दूर हैं लेकिन अवार्ड समरोह में नजर आ जाते हैं. जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2012 में व्हाइट सूट में पहुंचे राहुल.
जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2012 में ब्लैक गाउन में पोज देती जिया खान.
जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2012 को राहुल बोस ने होस्ट किया.
जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2012 में गूची के वन शोल्डर गाउन में पूर्णा जगन्नाथ.
जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2012 में कुछ ये स्टाइल लिए नजर आए डिजाइनर रोहित बल.
विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने भी इस इवेंट में शिरकत की.
इस दौरान कई सितारों ने इस इवेंट में हिस्सा लिया.
अवार्ड समारोह में क्लोजप स्माइल देते अभिनेता डिनो मोरियो.
इनकी ड्रेस की खूबसूरती ने काफी सुर्खियां बटोरी.
इन्होंने अपनी ड्रेस के साथ अपनी 'सेक्सी बैक' के साथ इतराईं.
इस दौरान कई जानी मानी हस्तियों ने इवेंट में शिरकत की.
जहां ज्यादातर लोग फॉर्मल कपड़ों में नजर आए नहीं इनके कलरफुल कपड़ों ने सुर्खियां बटोरी.
इनकी बैकलेस ड्रेस ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया.
'गैग्स ऑफ वासेपुर' से चमके नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 'जीक्यू ब्रेकथ्रू पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' चुना गया.
दिया मिर्जा ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आईं.
इवेंट में भारत के अलावा विदेशी हस्तियों ने भी शिरकत की.
मंदिरा बेदी अपना एक खास स्टाइल रखती हैं और कुछ खास और रंगीन अंदाज में जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2012 में पहुंची मंदिरा.