भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संप्रग सरकार के खिलाफ टीम अन्ना के अनिश्चितकालीन अनशन के दूसरे दिन आयोजन स्थल पर लोगों की मौजूदगी काफी कम दिखी.
अनशन के पहले दिन कल भी लोगों की उपस्थिति काफी कम थी और पुलिस के अनुमान के मुताबिक व्यस्त समय के दौरान यहां पर 2,500 से 3,000 व्यक्ति मौजूद थे.
टीम द्वारा पहले किये गये प्रदर्शनों में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था.
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह लगभग 600 लोग वहां मौजूद थे लेकिन आयोजकों ने लोगों की उपस्थिति बढ़ने की उम्मीद व्यक्त की है.
अपने अभिभावकों के साथ कई छोटे बच्चे भी अनशन स्थल पर दिखाई पड़े.
टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने लोगों से जंतर-मंतर पर अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है.
उन्होंने अनशन स्थल पर मौजूद लोगों को कसम खिलायी कि जब तब अन्ना यहां रहेंगे तब तक वह अधिक से अधिक संख्या में लोगों को यहां लाते रहेंगे.
अन्ना हजारे ने कहा है कि यदि सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो मैं खुद 29 जुलाई से अनशन पर बैठूंगा.
अनशन के दौरान तिरंगे की मांग भी बढ़ गई.
अनशन के पहले दिन कल भी लोगों की उपस्थिति काफी कम थी और पुलिस के अनुमान के मुताबिक व्यस्त समय के दौरान यहां पर 2,500 से 3,000 व्यक्ति मौजूद थे.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यूपीए सरकार के खिलाफ टीम अन्ना के अनिश्चितकालीन अनशन के दूसरे दिन गुरुवार दोपहर तक आयोजन स्थल पर लोगों की मौजूदगी काफी कम है.
इसके बावजूद सरकार से टकराव ओर आंदोलन की धार और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है.
अनशन के पहले दिन बुधवार को भी लोगों की उपस्थिति काफी कम थी और पुलिस के अनुमान के मुताबिक व्यस्त समय के दौरान यहां पर 2,500 से 3,000 व्यक्ति मौजूद थे. टीम द्वारा पहले किये गये प्रदर्शनों में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था.
अन्ना हजारे ने मजबूत लोकपाल बिल लाने की अपनी मांग दोहरायी है और धमकी दी है कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो ‘जेल भरो’ आंदोलन शुरू किया जाएगा.
टीम अन्ना मनमोहन सरकार पर दनादन वार करती जा रही है. टीम अन्ना गुरुवार को 5 और मंत्रियों पर साधेगी निशाना. पहले दिन 5 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के इल्जाम लगाए गए थे.
आंदोलन के दूसरे दिन जंतर-मंतर पहुंचने के बाद अन्ना हजारे ने प्रणब मुखर्जी को बधाई दी.
अनशन मंच पर अन्ना हजारे 11 बजे पहुंचे. टीम अन्ना ने बुधवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संप्रग सरकार के खिलाफ अनशन की शुरूआत की है. कार्यकर्ताओं ने नये राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर हमला किया हालांकि हजारे ने उन पर कोई भी व्यक्तिगत टिप्पणी करने से परहेज किया.
अनशन कर रहे टीम अन्ना के तीन सदस्यों में से एक अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक अदालत की सुनवाई में भाग लेने के लिए चले गए. अदालत में केजरीवाल पर सांसदों को ‘अपराधी और बलात्कारी’ कहे जाने के संबंध में मामला दर्ज है. गुरुवार शाम को वे प्रदर्शन में शामिल होंगे.
अदालत जाने से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर ऐसे लोग संसद में बैठेंगे तब देश का कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने कहा ‘मुझे नहीं लगता है कि मैं कुछ गलत कहा है. और अगर सच बोलना देश के खिलाफ है तो मैं परिणाम भुगतने को तैयार हूं.’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे बुलंदशहर की अदालत में पेश होना है और इस बात का जबाव देना है कि मेरे खिलाफ देशद्रोह का मामला क्यों न चलाया जाय? मैं बुलंदशहर जा रहा हूं और शाम को वहां से वापस आकर मैं आपको इस बारे में विवरण दूंगा. उन्होंने कहा ‘मैं जेल जाने को तैयार हूं और जमानत नहीं लूंगा.’
अनशन के दूसरे दिन जंतर-मंतर पर 500 से 600 लोग ही मौजूद हैं.