फिल्म 'रेस-2' में दीपिका पादुकोण ने ऐक्शन सीन में भी खूब हाथ आजमाए.
दीपिका का खेलों से करीबी रिश्ता है. दीपिका के लिए 'रेस-2' के लिए स्टंट सीन करना काफी आसान था, क्योंकि वे खुद एक खिलाड़ी रह चुकी हैं.
दीपिका ने 'रेस-2 के सारे स्टंट सीन खुद ही किए, वे भी बगैर किसी बॉडी डबल का सहारा लिए.
इसके लिए दीपिका को काफी अभ्यास भी करना पड़ा और काफी पसीना भी बहाना पड़ा.
ऐक्शन सीन शूट करने के दौरान उन्हें बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करनी पड़ती थी.
वैसे भी दीपिका के काम और अभिनय की हमेशा ही प्रशंसा की जाती है और अब 'रेस-2' के स्टंट से दीपिका सबको हैरान करने वाली हैं.
इस फिल्म में दीपिका के साथ सैफ अली खान, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस जैसे सितारे नजर आएंगे.
'रेस-2' को लेकर दीपिका का कहना है कि वह अपनी फर्स्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है क्योंकि इसमें सारे स्टंट उन्होंने खुद किए हैं.