पूरा देश हर्षोल्लास के साथ दिवाली का त्योहार मना रहा है.
दीपावली को लेकर बाजार की रौनक काफी बढ़ गयी है. हर शहर में मिट्टी के बर्तनों की दुकानें सज गयी हैं.
बाजार में लक्ष्मी-गणेशजी की एक से एक फैंसी और साधारण मूर्तियां मौजूद हैं.
बाजार में बेहद आकर्षक और नये स्टाइल के पटाखे मौजूद है.
धनतेरस के दिन से बाजारों में खरीदारों की भीड़ और भी बढ़ गई.
लोग दीपक और पटाखे जलाकर इस त्योहार को मना रहे हैं.
इस उल्लास और उजाले के पर्व पर बाजारों में लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं.