मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'हीरोइन' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, करीना कपूर स्टारर इस फिल्म का म्यूजिक लॉन्च बिल्कुल अलग अंदाज में किया गया. फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के लिए निर्देशक मधुर भंडारकर और करीना कपूर सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे.
गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे करीना कपूर और भंडारकर शायद भगवान से फिल्म की सफलता की प्रार्थना ही कर रहे हैं.
इस दौरान करीना कपूर पीले सूट में नजर आईं, जबकि भंडारकर नीले रंग की शर्ट में दिखाई दिए.
'हीरोइन' के सिद्धि विनायक मंदिर में म्यूजिक लॉन्च के दौरान भीड़ के बेकाबू होने के कारण हंगामे की स्थिति सी बन गई थी.
इस दौरान सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए थे. करीना कपूर को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था.
आमतौर पर सिद्धि विनायक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, लेकिन जब लोगों को मालूम हुआ कि गुरुवार को म्यूजिक लांच के लिए करीना कपूर आ रही हैं तो मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई.
पुलिस को भीड़ को काबू में करने में समस्या आने लगी. करीना एवं भंडारकर हंगामे के कारण मीडिया को सम्बोधित नहीं कर पाए.
'हीरोइन' में संगीत सलीम-सुलेमान ने दिया है. इस फिल्म में करीना के अलावा अर्जुन रामपाल, रणदीप हुड्डा एवं शाहना गोस्वामी हैं. यह फिल्म 21 सितम्बर को प्रदर्शित होगी.
ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 'हीरोइन' असल जिंदगी में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री के जीवन पर आधारित है.
फिल्म का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. फिल्म करीना के जन्मदिन के दिन ही रिलीज की जा रही है.
मधुर भंडारकर महिला प्रधान फिल्में बनाने के विशेषज्ञ हैं. 'पेज-3', 'फैशन' जैसी फिल्में बना चुके भंडारकर को 'हीरोइन' से भी काफी उम्मीदें हैं.
फिल्म का गाना 'हलकट जवानी' अभी से काफी हिट हो रहा है.
फिल्म में करीना के अलावा मुग्धा गोडसे और दिव्या दत्ता भी हैं. अर्जुन रामपाल और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिकाओं में हैं.
फिल्म का गाना 'सइयां' राहत फतेह अली खान ने गाया है, जिसकी काफी तारीफ हो रही है.
करीना कपूर खुद ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.
फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी, जब भंडारकर पर ऐसे आरोप लगे कि उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट चुराई है.
फिल्म में धूम्रपान के दृश्यों को लेकर भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद निर्माताओं ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से फिल्म के धूम्रपान के दृश्यों के दौरान धूम्रपान विरोधी ‘स्थिर’ संदेश प्रदर्शित करने संबंधी लगाई गई अनिवार्य शर्त के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.
बॉलिवुड की किसी हीरोइन को आजतक इतना बड़ा ऑफर नहीं मिला, जितना इस बार करीना को मिला है. बेबो को अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोइन' में 8 कंपनियों ने मिलकर लगभग 25 करोड़ का विज्ञापन ऑफर किया है.
भले ही मधुर भंडारकर का ड्रीम प्रॉजेक्ट कई सारी कॉन्ट्रोवर्सीज़ में घिरा हुआ हो, लेकिन उनकी हीरोइन की कीमत दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है.
करीना इन दिनों बॉलिवुड की नंबर वन हीरोइनों की दौड़ में सबसे आगे रेस लगा रही हैं. वहीं ब्रैंड प्रमोशन और विज्ञापन के लिए भी बेबो पहली पसंद बनी हुई हैं.
करीना को इतना बड़ा ऑफर करने वालों में जहां लैक्मे और 'हेड ऐंड शोल्डर' जैसे बड़े ब्रैंड हैं.
वहीं सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार ऐडवर्टाइज़मेंट करने वाले जेलस 21 और केरा जैसे नए ब्रैंड भी शामिल हैं. ऐसे छोटे-बड़े ब्रैंड मिलकर करीना कपूर को लगभग 25 करोड़ की कमाई कराने वाले हैं.