मंगलवार, 15 दिसंबर 2009 को भोपाल में अपनी आनेवाली फिल्म '3 इडियट्स' का प्रचार करने पहुंची अभिनेत्री करीना कपूर. इस अवसर पर करीना ने काले और गोल्डन रंग की साड़ी पहन रखी थी.
मंगलवार, 15 दिसंबर 2009 को भोपाल में अपनी आने वाली फिल्म '3 इडियट्स' का प्रचार करने पहुंची अभिनेत्री करीना कपूर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीना ने चंदेरी साड़ी बनाने वालों की स्थिति की ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया.
करीना अपनी आने वाली फिल्म '3 इडियट्स' में आमिर खान के साथ नजर आएंगी.
करीना ने बताया कि फिल्म '3 इडियट्स' से यह संदेश मिलता है कि जब कोई व्यक्ति अपनी ओर से श्रेष्ठ प्रयास करता है तो सफलता अपने आप उसकी ओर चली आती है.
करीना का कहना है कि उन्हें साड़ी पहना बहुत पसंद है.