भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सियासी चेहरों पर तीर चलाने में माहिर अरविंद केजरीवाल ने इस बार देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी आरआईएल को निशाने पर लिया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि साल 2000 में रिलायंस को एनडीए की सरकार ने केजी बेसिन से गैस निकालने का ठेका दिया. उम्मीद थी कि रिलायंस ज्यादा से ज्यादा गैस निकालेगी, लेकिन रिलायंस ने जमाखोरी करना शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि देश को मनमोहन सिंह नहीं, बल्कि मुकेश अंबानी चला रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने खुलासा किया है कि रिलायंस इंड्रस्ट्रीज लिमिटेड और सरकार की मिलीभगत के कारण ही गैस के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि रिलायंस लगातार मनमानी और दादागिरी कर रही है.
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले नीरा राडिया और रंजन भट्टाचार्य का ऑडियो टेप सुनाया, फिर अपनी ओर से जमकर आरोपों के तीर बरसाए. गौरतलब है कि रंजन भट्टाचार्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दामाद हैं.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि रिलायंस ने ठेके का गलत इस्तेमाल करते हुए गैस की कीमत पर सरकार से बार-बार सौदेबाजी की.
केजरीवाल ने जनता से अपनी की कि अगर उन्हें सस्ती बिजली व गैस चाहिए, तो विद्रोह पर उतरना होगा, क्योंकि सरकार औद्योगिक घरानों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रही है.
मंत्रिमंडल के फेरबदल मुकेश अंबानी के लिए
देश को सरकार नहीं मुकेश अंबानी चला रहे है
रिलायंस के लिए धड़कता है पीएम का दिल
गैस की जमाखारी कर रही है मुकेश अंबानी की कंपनी
गैस के मनमाने दाम बढ़ा रही है रिलायंस
ब्लैकमेलिंग के लिए गैस का कम उत्पादन कर रही रिलायंस
30% गैस ब्लॉक ब्रिटिश कंपनी को बेच दिए
खर्च बढ़ाकर भारी मुनाफा कमा रही है रिलायंस
रिलायंस के दबाव में हटे मणिशंकर अय्यर और जयपाल रेड्डी
7000 करोड़ जुर्माने के नोटिस भेजने पर हटाए गए जयपाल रेड्डी