scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें

अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 1/31
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने अपने खुलासों की श्रृंखला में चौथा बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने भारत सरकार पर स्विस बैंकों में जमा पैसे पर कोई कार्रवाई नहीं करने और जिन लोगों के पैसे जमा है उन्हें बचाने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने स्विस बैंकों पर भारत सरकार के ढीले अंदाज पर भी प्रहार किया और मनमोहन सिंह सरकार को भारत की आर्थिक संप्रभुता पर खतरा बताया.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 2/31
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा राशि मोटेक सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड (रिलायंस ग्रुप कंपनी) के नाम पर है. इस कंपनी के नाम पर स्विस बैंकों में 2100 करोड़ रुपये जमा हैं.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 3/31
पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर संदीप टंडन के नाम पर 125 करोड़ रुपये जमा हैं. संदीप टंडन की मृत्यु हो चुकी है.
Advertisement
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 4/31
राहुल गांधी की करीबी अनु टंडन के नाम पर 125 करोड़ जमा हैं.

अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 5/31
जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल के नाम पर 80 करोड़ रुपये जमा होने का आरोप है.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 6/31
बर्मन परिवार के नाम पर स्विस बैंको में 25 करोड़ रुपये होने का आरोप लगा है.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 7/31
वहीं स्विस बैंकों में अनिल अंबानी के खाते में 100 करोड़ रुपये होने का खुलासा किया गया है.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 8/31
अनिल अंबानी के भाई मुकेश अंबानी के स्विस अकाउंट में भी 100 करोड़ रुपये होने का खुलासा किया गया है.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 9/31
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोकिला धीरूभाई अंबानी का भी अकाउंट है, लेकिन उस वक्त उसमें पैसा नहीं था.
Advertisement
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 10/31
केजरीवाल ने कहा, ‘वर्तमान सीबीआई डायरेक्टर ने एक बार कहा था कि भारतीयों का 500 बिलियन डॉलर (25 लाख करोड़ रुपये) से अधिक काला धन विदेशी बैंकों में जमा है. इनमें से काफी बड़ा भाग स्वीटजरलैंड के स्वीस बैंकों में जमा है.’
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 11/31
केजरीवाल ने कहा, ‘जुलाई 2011 में फ्रांस की सरकार से हमारे देश की सरकार को एक सीडी मिली इसमें स्विटजरलैंड की एचएसबीसी के जनेवा ब्रांच में 700 भारतीयों के अकाउंट्स की लिस्ट थी. यह लिस्ट दिसंबर 2006 के दौरान स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के पैसों की विस्तृत जानकारी थी.’
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 12/31
केजरीवाल ने कहा, ‘हमें कुछ लोगों के नामों की जानकारी मिली है बाकियों की नहीं मिली. 28 जुलाई 2011 को दिल्ली में तीन लोगों के ऊपर रेड मारी गई थी. तीनों ने कबूल कर लिया. उन्होंने कहा ‘हमने इनकम टैक्स में नहीं बताये थे अब इसपर टैक्स देने के लिए तैयार हैं.’
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 13/31
केजरीवाल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि इसमें लिखा है कि यह गोरखधंधा देश में कैसे चल रहा है.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 14/31
केजरीवाल ने कहा है कि स्विस बैंकों में धन जमा करने वाले 700 भारतीयों में संदीप टंडन भी शामिल हैं.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 15/31
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से कांग्रेस सांसद अनु टंडन ने अरविंद केजरीवाल के इन आरोपों को बेबुनियाद और द्वेषपूर्ण बताया है. अनु टंडन ने केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में कहा, 'मेरे पति दिवंगत हो चुके हैं. मुझे इन आरोपों पर इससे अधिक कुछ नहीं कहना है.'
Advertisement
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 16/31
केजरीवाल ने वर्तमान राष्ट्रपति और तबके वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी पर भी संगीन आरोप लगाया कि उन्होंने इन रसूखदार लोगों को बचाने का प्रयास किया है. केजरीवाल ने कहा, ‘मैं प्रणब मुखर्जी से पूछता हूं कि इनकम टैक्स के किस एक्ट के तहत उन्होंने इन लोगों पर केस चलने से रोका.’
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 17/31
केजरीवाल के मुताबिक, ‘स्विस बैंकों में अकाउंट खोलने का तरीका संगीन है. देश की संप्रभुता और सुरक्षा पर खतरा है. एचएसबीसी वाले आपके पास आकर अकाउंट खोलते हैं और बाद में उसमें कैश पैसा जमा कर सकते हैं और साथ ही इसमें से कैश निकालने के लिए भी आपको जेनेवा नहीं जाना पड़ता है. बैंक वाले आपको कैश निकाल कर हाथ में दे जाते हैं. इसी प्रकार अगर पाकिस्तान से किसी आतंकवादी को भारत में पैसा लाना है तो एचएसबीसी के जरिए लाया जा सकता है. अपरहण, आतंक को बढ़ावा मिल रहा है. इससे देश की सुरक्षा को अपार खतरा है. काला धन, ड्रग्स, रिश्वतखोड़ी का पैसा स्विस बैंकों में जा रहा है.’
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 18/31
केजरीवाल के मुताबिक, ‘स्विस बैंकों में अकाउंट खोलने का तरीका संगीन है. देश की संप्रभुता और सुरक्षा पर खतरा है. एचएसबीसी वाले आपके पास आकर अकाउंट खोलते हैं और बाद में उसमें कैश पैसा जमा कर सकते हैं और साथ ही इसमें से कैश निकालने के लिए भी आपको जेनेवा नहीं जाना पड़ता है.'
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 19/31
केजरीवाल ने कहा, ‘सरकार ने पार्लियामेंट में झूठ बोला और 6000 में से 181 करोड़ मिलने की बात की गई है. सरकार के अंदर कुछ लोगों ने पैसा खाया है. हमारी सरकार घटिया और गिरी हुई है. अपराधियों को बचाया जा रहा है. एचएसबीसी मनी लांडरिंग और हवाला को बढ़ावा दे रही है.’
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 20/31
केजरीवाल ने मांग की, ‘एचएसबीसी के टॉप अधिकारियों को खिलाफ प्रिवेंसन ऑफ मनी लांडरिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाए.’
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 21/31
केजरीवाल ने एचएसबीसी में कार्यरत भारतीय कर्मचारियों से नौकरी छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘एचएसबीसी में 32 हजार भारतीय काम करते हैं. मैं उनसे अपील करता हूं कि नौकरी छोड़ दीजिए. हम इस देश के दूसरे बैंकों से अपील करेंगे की आपको नौकरी दी जाए.’
Advertisement
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 22/31
केजरीवाल ये कह कर सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया कि इन खातों की लिस्ट बैंक की तरफ से मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 23/31
केजरीवाल ने अपने खुलासे में विदेशी बैंक एचएसबीसी के जेनेवा ब्रांच में 700 भारतीयों के खाते का जिक्र किया, जिनमें 6000 करोड़ की रकम होने दावा किया.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 24/31
अनु टंडन उत्तर प्रदेश के उन्नाव से कांग्रेस सांसद हैं, तो संदीप टंडन उनके पति थे और इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज के अधिकारी थे. हालांकि अनु टंडन ने केजरीवाल के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. कांग्रेस सांसद ने केजरीवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार करने के भी संकेत दिए.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 25/31
यूं तो कॉरपोरेट वर्ल्ड की अहम हस्तियों से लेकर बड़े बड़े दिग्गज तक अरविंद केजरीवाल के लिस्ट में बतौर काले धन के कुबेर के तौर पर पेश किए गए, लेकिन जिस एक नाम ने सबको चौंका दिया, वो है अनु टंडन और उनके दिवंगत पति संदीप टंडन का.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 26/31
केजरीवाल के आरोपों को सही माने तो अनु टंडन और उनके पति संदीप टंडन के खाते स्विस बैंक में हैं, जिनमें 250 करोड़ की रकम है.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 27/31
काले धन को लेकर केजरीवाल के खुलासे की फेहरिश्त में नामीगिरामी लोगों के बीच एक नाम उन्नाव से कांग्रेस सांसद अनु टंडन का है. केजरीवाल ने अनु को राहुल गांधी का करीबी नेता करार दिया.
Advertisement
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 28/31
केजरीवाल के इन सवालों का जवाब चाहे जो हो लेकिन इसने भ्रष्टाचार के कारोबार और कारोबार के भ्रष्टाचार में राजनीति के घालमेल को बेपर्दा करके रख दिया है.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 29/31
देश अरविंद केजरीवाल के खुलासा नंबर चार पर चकरघिन्नी की तरह घूम गया है. सरकार ने देश को नहीं बताया, इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें माफ कर कर दिया लेकिन केजरीवाल ने साफ कर दिया.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 30/31
दिवाली से पहले अरविंद केजरीवाल ने एचएसबीसी बैक की जेनेवा ब्रांच के खातेदारों में अंबानी से लेकर बिड़ला, नरेश गोयल, डाबर इंडिया के मालिक और कांग्रेस सांसद अनु टंडन का नाम लेकर उन्होंने सनसनी मचा दी.
अरविंद केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा | पढ़ें
  • 31/31
केजरीवाल ने दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये खुलासे किए.
Advertisement
Advertisement