फिल्म 'हीरोइन' के प्रदर्शन से पहले अभिनेत्री करीना कपूर और निर्देशक मधुर भंडारकर ने बांद्रा के एक पूजा पंडाल में विघ्नहर्ता गणपति जी से अपनी फिल्म की सफलता की कामना की.
फिल्म 'हिरोइन' को लेकर करीना कपूर और फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म के रिलीज से पहले गणपति के दर पर पहुंच दोनों ने फिल्म की सफलता की दुआ मांगी.
'हिरोइन' फिल्म करीना कपूर के जन्मदिन 21 सितंबर के दिन रिलीज की जा रही है. करीना पहले भी कह चुकी हैं कि उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
खबरें ऐसी भी आई हैं कि यह फिल्म बॉलीवुड की ही किसी अभिनेत्री के जीवन पर आधारित है.
फिल्म 'हीरोइन' के प्रदर्शन से पहले अभिनेत्री करीना कपूर और निर्देशक मधुर भंडारकर ने बांद्रा के एक पूजा पंडाल में विघ्नहर्ता गणपति जी से अपनी फिल्म की सफलता की कामना की.
करीना और भंडारकर दोनों ही फिल्म को मिली शुरुआती प्रतिक्रिया से खुश हैं.
मधुर ने कहा, 'हम इस बात से खुश हैं कि जिसने भी पहले प्रदर्शन के दौरान 'हीरोइन' देखी उनकी प्रतिक्रिया अच्छी रही. वे करीना के काम और फिल्म दोनों की प्रशंसा कर रहे हैं. मैं गणपति बप्पा का भक्त हूं और इस बार मैंने करीना पर भी साथ आने के लिए जोर डाला.'
करीना इस फिल्म में माही अरोड़ा नाम की एक अभिनेत्री की भूमिका में हैं और इसमें फिल्म अभिनेत्रियों की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है.
करीना इस फिल्म को अब तक की मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं. करीना ने कहा, 'बहुत उत्साहित हूं. मेरी बहन करिश्मा ने फिल्म देखी और उसकी प्रतिक्रिया काफी अच्छी थी. वह फिल्म देखने के दौरान रो पड़ीं और कई लोगों ने यह फिल्म देखी. हेलन और उनके परिवार और वाहीदा रहमान ने भी देखी. यह हर किसी को पसंद आई, इसलिए मैं बहुत खुश हूं.'
'हीरोइन' में करीना के साथ अभिनेता अर्जुन रामपाल और रणदीप हुड्डा भी हैं.
बॉलीवुड अभिनेतत्री करीना कपूर ने कहा कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोइन' के विषय में विश्वस्त हैं लेकिन अति आत्मविश्वास से ग्रसित नहीं हैं.
करीना ने फिल्म के प्रचार-प्रसार के दौरान कहा था, 'मैं इस फिल्म के विषय में अतिआत्मविश्वास से ग्रस्त नहीं हूं लेकिन इसके विषय में विश्वास से भरी हूं.'
मधुर भंडारकर निर्देशिक फिल्म 'हीरोइन' 21 सितम्बर को प्रदर्शित हो रही है और इस फिल्म में करीना के अलावा अर्जुन रामपाल एवं रणदीप हुड्डा भी हैं.
मधुर भंडारकर को 'चांदनी बार', 'पेज 3' और 'फैशन' जैसी महिला प्रधान फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उनका कहना है कि इसका यह अर्थ नहीं हैं कि वह किसी तरह का भेदभाव करते हैं.
भंडारकर की यह फिल्म भी महिला आधारित है. भंडारकर की माने तो उनका उद्देश्य केवल अच्छी फिल्में बनाना है.
इस दौरान करीना कपूर गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आईं.
भंडारकर की यह फिल्म भी महिला आधारित है. भंडारकर की माने तो उनका उद्देश्य केवल अच्छी फिल्में बनाना है.
उन्होंने कहा था, 'मेरे लिए एक अच्छी फिल्म बनाना जरूरी है, जो कामयाब हो और जिसकी प्रशंसा की जाए. राष्ट्रीय पुरस्कार निश्चित रूप से बाद में आते हैं.'
भंडारकर के मुताबिक, 'मैंने कभी भी स्त्रियों और पुरुषों में भेदभाव नहीं किया. मैं इस बात से सहमत हूं कि मेरी फिल्मों में अभिनेत्रियों का आनुपातिक महत्व अधिक होता है और यही कारण है कि लोग समझते हैं कि मैं सिर्फ महिला प्रधान फिल्में बनाता हूं, लेकिन ऐसा नहीं है.'
भंडारकर की फिल्मों ने उन्हें न सिर्फ विशेष पहचान बनाने में मदद की, बल्कि वे अभिनेत्रियों के करियर में भी नया मोड़ लेकर आईं.
'चांदनी बार' की तब्बू हो या 'फैशन' की प्रियंका चोपड़ा, दोनों ही अभिनेत्रियों ने इन फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया.
वहीं भंडारकर अब अपनी नई फिल्म 'हीरोइन' को लेकर बिल्कुल तैयार हैं.
'बेबो' का फिल्म की रिलीज के दिन ही जन्मदिन भी है. अपने जन्मदिन के दिन फिल्म के रिलीज होने से भी करीना काफी उत्साहित हैं.
फिल्म में करीना कई अलग-अलग लुक में नजर आएंगी.
फिल्म में बेबो ने कुछ बोल्ड सीन भी दिए हैं.
फिल्म का आम जनता भी बेसब्री से इंतजार कर रही है.
अभी तक आए प्रोमो में करीना के अभिनय और लुक की काफी तारीफ हो रही है.
फिल्म में 'हलकट जवानी' गाने ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. बेबो इस आइटम नंबर पर थिरकती नजर आएंगी.
करीना कपूर फिल्म के रिलीज के बाद अगले महीने सैफ अली खान के साथ शादी कर रही हैं.
करीना कपूर और मधुर भंडारकर की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
फिल्म के प्रमोशन में करीना कपूर ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.
करीना ने कहा है कि अभी तक जिन लोगों ने भी फिल्म देखी है उन्हें फिल्म काफी पसंद आई है.
करीना कपूर और मधुर दोनों को ही फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
करीना कपूर का मानना है कि फिल्म की सफलता उनके लिए जन्मदिन के तोहफे जैसा होगा.