जी-20 के अधिकारी और मेहमान भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देखने लगे, जब भारतीय प्रधानमंत्री मैक्सिको के लॉस कैबोस में चल रहे इस सम्मेलन के बाद फैमिली फोटो के लिए देरी से पहुंचे.
फैमिली फोटो के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी पहुंचे. भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बैमबैंग युधोयोनो और चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओं ने भी इस दौरान शिरकत की.
जी-20 के सदस्यों और मेहमानों सम्मेलन के बाद फोटो खिंचवाई. इस दौरान कई देशों के प्रतिनिधि नज़र आए.
जी-20 के सदस्यों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाते भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
BRICS देशों के राष्ट्रपतियों से मनमोहन सिंह ने की मुलाकात.
BRICS देशों के राष्ट्रपतियों से मनमोहन सिंह ने की मुलाकात.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दौरान मेक्सिको के राष्ट्रपकि फेलिप कैल्डिरॉन के साथ मुलाकात की.
मनमोहन सिंह BRICS नेताओं को संबोधित करते हुए इस दौरान उनके साथ प्लैनिंग कमीशन के डिप्युटी चेयरमैन मोनटेक सिंह अहलूवालिया भी नजर आए.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दौरान मेक्सिको के राष्ट्रपकि फेलिप कैल्डिरॉन के साथ मुलाकात की.
कन्वेंशन सेंटर में मेक्सिको के राष्ट्रपकि फेलिप कैल्डिरॉन से बातचीत करते मनमोहन सिंह.
जी-20 सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
मनमोहन सिंह अपनी पत्नी श्रीमती गुरुशरण कौर के साथ लॉस कैबोस पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मीडिया से भी बात की.
लॉस कैबोस पहुंचे पीएम के स्वागत में पहुंचे लोगों का अभिवादन स्वीकार करते मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरुशरण कौर.
जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार शाम सान जोस डेल कैबो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के काफिले ने जैसे ही होटल के लिए प्रस्थान किया, रास्ते में एक विशाल बोर्ड पर हिंदी में लिखा हुआ था 'आपका स्वागत है'