scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

मुंबई की लाइफलाइन ठप्‍प, जहां-तहां फंसे यात्री

मुंबई की लाइफलाइन ठप्‍प, जहां-तहां फंसे यात्री
  • 1/10
मुंबई में वेस्‍टर्न लाइन के करीब 434 मोटरमैन हड़ताल पर चले गए हैं.
मुंबई की लाइफलाइन ठप्‍प, जहां-तहां फंसे यात्री
  • 2/10
मुंबई के लोगों को आवाजाही के दौरान गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई की लाइफलाइन ठप्‍प, जहां-तहां फंसे यात्री
  • 3/10
शाम के वक्‍त ज्‍यादातर यात्री अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौटने के लिए स्‍टेशनों पर जमा हैं, जबकि ट्रेनें चल नहीं रही हैं. ऐसे में हड़ताल की वजह से यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.
Advertisement
मुंबई की लाइफलाइन ठप्‍प, जहां-तहां फंसे यात्री
  • 4/10
खासकर चर्च गेट स्‍टेशन पर यात्रियों की भीड़ बहुत ज्‍यादा बढ़ गई है. मुंबई में चर्च गेट इलाके में बड़ी संख्‍या में दफ्तर हैं, जहां लोग हर दिन ऑफिस आने-जाने के लिए लोकल ट्रेन का सहारा लेते हैं.
मुंबई की लाइफलाइन ठप्‍प, जहां-तहां फंसे यात्री
  • 5/10
हड़ताल की वजह से चर्च गेट इलाके के यात्रियों की मुसीबत का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. कई इलाकों के लिए यहां से बसें भी नहीं चलती हैं.
मुंबई की लाइफलाइन ठप्‍प, जहां-तहां फंसे यात्री
  • 6/10
बड़ी संख्‍या में मोटरमैन वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी किए जाने की मांग कर रहे हैं.
मुंबई की लाइफलाइन ठप्‍प, जहां-तहां फंसे यात्री
  • 7/10
रेलवे बोर्ड के प्रावधान के मुताबिक मोटरमैन को सप्‍ताह में एक दिन की छुट्टी मिलनी चाहिए, जो उन्‍हें अब तक नहीं मिल पा रही है.
मुंबई की लाइफलाइन ठप्‍प, जहां-तहां फंसे यात्री
  • 8/10
मोटरमैन एसोसिएशन की शिकायत है कि उनकी वाजिब मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है, इसीलिए उन्होंने सामूहिक छुट्टी लेने का फैसला किया है.
मुंबई की लाइफलाइन ठप्‍प, जहां-तहां फंसे यात्री
  • 9/10
मोटरमैन सहायक ड्राइवर की भी मांग कर रहे हैं. हाल ही में अंधेरी में 2 लोकल ट्रेनों के बीच टक्कर के बाद मोटरमैन को ही दोषी ठहराया गया था, जबकि जांच के दौरान मोटरमैन की कोई गलती नहीं पाई गई.
Advertisement
मुंबई की लाइफलाइन ठप्‍प, जहां-तहां फंसे यात्री
  • 10/10
रेल प्रशासन का दावा है कि हड़ताल के बावजूद लोकल सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं. रेलवे ने जरूरी वैकल्पिक इंतजाम कर लिए हैं.
Advertisement
Advertisement