मुंबई के आजाद मैदान में कुछ प्रदर्शनकारियों ने मीडिया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए. प्रदर्शनकारी असम में हुई हिंसा का विरोध कर रहे थे.
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने शांति बनाए रखने व अफवाह न फैलाने की अपील की है. दरअसल, मुंबई के आजाद मैदान में शनिवार दोपहर कुछ प्रदर्शनकारी असम हिंसा का विरोध कर रहे थे और जल्द से जल्द शांति बहाली की मांग कर रहे थे. इसी बीच कुछ उत्तेजक बयान दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारी गुस्से में आ गए और मीडिया व पुलिस पर हमला कर दिया.
हामिद अंसारी ने देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें शपथ दिलाई. हामिद अंसारी, डॉक्टर राधाकृष्णन के बाद लगातार दूसरी बार उप राष्ट्रपति बनने वाले दूसरी हस्ती हैं.
रामदेव का आंदोलन शनिवार को तीसरे दिन जारी रहा और योग गुरु ने धमकी दी है कि अगर उनके द्वारा तय समय के अंदर काला धन और लोकपाल विधेयक को लेकर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह आंदोलन को और तेज करेंगे.
नरेंद्र मोदी या नीतीश कुमार, कौन बनेगा प्रधानमंत्री? बीजेपी और उससे जुड़े संगठनों के नेता आए दिन कोई न कोई ऐसा बयान दे रहें हैं, जिससे बार-बार यह सवाल सामने आ रहा है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बिहार की तारीफ कर एक और शिगूफा छोड़ दिया है. हालांकि अब खुद मोहन भागवत इससे इनकार कर रहे हैं और बीजेपी भी सफाई देती फिर रही है.
दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार अरुणा चड्ढा की पुलिस हिरासत एक दिन बढ़ा दी, जबकि मुख्य आरोपी गोपाल कांडा अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार को शर्मसार कर दिया. शनिवार को इलाहाबाद में कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे शिवपाल की जुबान फिसल गई. चोरी के बाद कमीशनखोरी के बयान ने शिवपाल को मुश्किल में डाल दिया है.
श्रीनगर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान डल झील पर बना एक लकड़ी का पुल ढह जाने से कम से कम 30 लोग घयल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले दो बच्चों के डूब जाने की घटना के बाद सैदकादल क्षेत्र के गाड़ी मोहल्ला में लोग सड़कों पर आ गए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में शनिवार सुबह यात्रियों से खचाखच भरी एक बस के सड़क से फिसलकर घाटी में गिरने से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई. बस में करीब 100 लोग सवार थे और ये लोग मणिमहेश की यात्रा के लिए जा रहे थे.
भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने शनिवार को यहां ओलम्पिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता के 60 किलो फ्रीस्टाइल वजन वर्ग के अपने पहले मुकाबले में बुल्गारिया के एनातोली गुइडिया को हराया लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें रूस के बेसिक कुदुखोव के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.
भारतीय तीरंदाजी कोच लिम्बा राम शनिवार चुपचाप राष्ट्रीय टीम छोड़कर चले गये और ऐसा इसलिये नहीं हुआ कि टीम का प्रदर्शन लंदन ओलंपिक में लचर रहा था, बल्कि आरोप लगाया जा रहा है कि शीर्ष तीरंदाज दीपिका कुमारी और जयंता तालुकदार ने उनका अपमान किया था.