केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का निधन हो गया है. चेन्नई के ग्लोबल अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को उन्होंने कहा कि हमें आजादी के दूसरे संघर्ष की आवश्यकता है. इस बार यह सुनिश्चित करने के लिए दूसरा स्वतंत्रता संग्राम लड़ना होगा कि भारत भूख, बीमारी और गरीबी से हमेशा के लिए मुक्त हो जाए.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी आतंकी हमले से निपटने के लिए जमीन से आसमान तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. पूरी राजधानी में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के हजारों जवानों को तैनात किया गया है.
वरिष्ठ अधिवक्ता और भारतीय जनता पार्टी के नेता राम जेठमलानी ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने विदेशों में काला धन जमा कर रखा है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि न्यायपालिका का एक हिस्सा भ्रष्ट है. उन्होंने दावा किया कि अदालत के फैसले धन से खरीदे जाने के कई उदाहरण हैं.
हरियाणा के फरार पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा की अग्रिम जमानत याचिका का पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में विरोध किया. पुलिस ने कहा कि गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले के षड्यंत्र का खुलासा करने के लिए हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जरूरी है.
टीम अन्ना के राजनीति में कूदने के फैसले से अपने वोट बैंक में सेंध लगने के तथ्य से सावधान भाजपा ने अपने मुखपत्र ‘कमल संदेश’ में इस कदम का उपहास उड़ाते हुए लिखा है कि समाज के कार्यकर्ताओं के इस कृत्य ने लोगों से धोखा किया है और वे भावनात्मक ब्लैकमेल कर रहे हैं.
रामदेव ने आज अपना अनशन तोड़कर हरिद्वार के हरि की पौड़ी में गंगा स्नान किया. बाबा ने कहा देश को भी भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए गंगा स्नान करना होगा.
पेटरवार प्रखंड के खेतको बस्ती निवासी महताब आलम ने कोनार नदी में आयी बाढ़ में फंसे डंपर के चालक व उपचालक की जान बचायी. उनकी जान बचाने में आलम स्वयं नदी की धारा बह सकता था, लेकिन दूसरे की जान बचाने के लिए उसने अपने जान की परवाह नहीं की.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी दिल्ली साहित आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था ने आतंकी हमलों से निपटने के लिये जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं.
टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रामदेव को सियासी समर्थन नहीं लेना चाहिए.
टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास ने कहा है कि बाबा रामदेव को समर्थन देने वाले राजनीतिक पार्टियों की नीयत पर उन्हें शक है.
भारत-पाक के रिश्ते भले ही समय समय पर कड़वाहट के दौर से गुजरते रहे हैं. पर जैसे ही दोनों देशों का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आता है दोनों तरफ से आपसी भाईचारे और सौहार्द की गजब मिसाल देखने को मिलती है. पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस मौके पर बीएसएफ ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.