काले धन और भ्रष्टाचार के विरोध में बाबा रामदेव ने गुरुवार से रामलीला मैदान पर अपना आंदोलन शुरू कर दिया. पहले चरण में वह अपने समर्थको के साथ तीन दिन का सांकेतिक उपवास करेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.
रामदेव ने कहा कि वह किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत दिल्ली नहीं आए हैं और न ही उनका इरादा सत्ता में बैठे लोगों को हटाने या उनकी जगह किसी और को बिठाने का है.
रामदेव ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि सरकार एक कड़ा लोकपाल जल्द से जल्द पेश करेगी. उन्होंने कहा कि लोकपाल की लड़ाई खत्म नहीं हुयी है और वक्त आ गया है कि इसे पारित किया जाए.’ अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मजबूत’ लोकपाल बने ‘मजबूर’ लोकपाल नहीं.
बाबा रामदेव के अनशन स्थल पर लगे एक पोस्टर ने नया विवाद खड़ा कर दिया. इस पोस्टर में सीबीआई की गिरफ्त में आए बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्म को महापुरुष दिखाया गया है. हालांकि बाद में यह पोस्टर अनशन स्थल से तो हटाया गया.
दिल्ली की रोहिणी अदालत ने गुरुवार को पूर्व विमान परिचायिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. फरार चल रहे हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक-आउट नोटिस जारी किया है.
ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की एकमात्र पहलवान गीता फोगाट 55 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में अपना प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारने के बाद रेपेचेज राउंड दो में भी हारकर कोई पदक नहीं जीत सकी, जिससे लंदन ओलिंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में भारत की निराशाजनक शुरुआत हुई.
विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन काफी घटने के कारण जून में देश का समग्र औद्योगिक उत्पादन 1.8 फीसदी कम रहा. गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार महीने में तीसरी बार औद्योगिक उत्पादन घटा है.
देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39.69 अंकों की गिरावट के साथ 17,560.87 और निफ्टी 15.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,322.95 पर बंद हुआ.
केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर विचार करने के लिए 21 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने गुरुवार को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण के निर्णय को रद्द करने पर राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी.
मुंबई के ताड़देव इलाके में एवरेस्ट टॉवर की 9वीं मंजिल पर आग लग गई. जिस दौरान 15 लोगों को बचाया गया.
राज्यसभा में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान से समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्य जया बच्चन भड़क गईं, जब शिंदे ने असम हिंसा पर जया को यह कहकर चुप कराने की कोशिश की कि 'यह फिल्मी मुद्दा नहीं है.' शिंदे के ऐसा कहने के बाद जया भड़क गईं. कई अन्य सांसदों ने भी जया का साथ दिया, जिसके बाद शिंदे को माफी मांगनी पड़ी और कहना पड़ा कि जया उनकी बहन की तरह हैं. उनके बयान को सदन की कार्यवाही से निकाला जाना चाहिए.
काले धन और लोकपाल बिल संसद के चालू सत्र में लाने की मांग को लेकर बाबा रामदेव के आंदोलन के बीच सरकार ने लोकपाल विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में लाने का संकेत दिया है.
मोहाली पुलिस ने गुरुवार को फिजा मोहम्मद उर्फ अनुराधा बाली के बंद घर से बड़ी मात्रा में नकद राशि बरामद की. फिजा की संदिग्ध परिस्थितियों में छह अगस्त को उनके सेक्टर 48 स्थित आवास में मौत हो गई थी.