डीजे नाइट, बॉलीवुड स्पेशल, पूल पार्टी, नाइटक्लब और डिस्कोथेक! इसके लिए अब महानगरों का रुख करने की क्या जरूरत? अब वीकेंड की मस्ती का नया ठिकाना बन रहे हैं हिंदुस्तान के छोटे शहर.
रायपुर, छत्तीसगढ़
वी.डब्ल्यू केनयन, डिस्को, नाइटक्लब
पार्टी नाइट शहर का यह नाइटक्लब हर वीकेंड को जवान होता है, जहां पूरी रात पार्टियों का दौर चलता है. इस साल 25 अगस्त को यहां हुई पूल पार्टी में पूरी रात शराब और संगीत का नशा छाया रहा.
भोपाल, मध्य प्रदेश
टीडीएस, नाइटक्लब और डिस्को
पार्टी नाइट बुधवार और शनिवार को रात 2 बजे तक क्लब सिगरेट, महंगी शराब और डांस से गुलजार रहता है.
भोपाल, मध्य प्रदेश
टीडीएस, नाइटक्लब और डिस्को
आजादी का स्वाद चखतीं छोटे शहरों की लड़कियां
इस शहर का नाइटक्लब टीडीएस रात की रंगीनियों और शहर के बदलते सांस्कृतिक मिजाज़ का मुख्य केंद्र है.
इंदौर, मध्य प्रदेश
शीशा लाउंज, नाइटक्लब और पब
पार्टी नाइट शहर का बिजनेस क्लास पूरे हफ्ते पसीना बहाने के बाद शनिवार की रात जमकर पार्टी करता है
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
क्लब रॉयल, डिस्कोथेक और नाइटक्लब
पार्टी नाइट फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में स्थित इस क्लब में लेट नाइट पार्टी का नजारा.
शिलांग, मेघालय
क्लाउड 9, नाइटक्लब
पार्टी नाइट यहां के सेंटर प्वॉइंट होटल में स्थित इस नाइटक्लब में शनिवार की रात कभी सोती नहीं है.
कानपुर, उत्तर प्रदेश
फेलिक्स, नाइटक्लब
पार्टी नाइट कानपुर के रेव थ्री मॉल में स्थित फेलिक्स यहां का सबसे पुराना डिस्कोथेक और नाइटक्लब है.
लुधियाना, पंजाब
द हब, डिस्कोथेक और बार
पार्टी नाइट यह चार मंजिला इमारत में फैला है, जहां नाइटक्लब, डिस्कोथेक, रेस्तरां, बार और कैफे लाउंज हैं.
रांची, झारखंड
जिमखाना क्लब, नाइट पार्टी डेस्टिनेशन
पार्टी नाइट रांची के जिमखाना क्लब में वीकेंड में आयोजित डिस्को नाइट में डीजे की धुनों पर थिरकते युवा.
भोपाल, मध्य प्रदेश
हुक्का लाउंज, बिट्टन मार्केट
पार्टी नाइट हर शाम धुएं से गुलजार हुक्का लाउंज युवाओं की खास पसंद है.