जयपुर सहित पूरे उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हो रही भारी बारिश से 10 लोगों की मौत हो गई.
राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं.
जयपुर में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.
तेज बारिश और जल भराव के चलते जयपुर का लंकापुरी बस्ती का पूरा इलाका बह गया है. लंकापुर बस्ती बह जाने से 5 लोगों की मौत हो गई है.
वहीं उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में पिछले तीन-चार दिनों से भारी बारिश हो रही है. हिमाचल प्रदेश में अतिवृष्टि जैसी स्थिति हो गई है.
जयपुर के कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से राजस्थान आर्म्ड बटालियन को भी अलर्ट पर रखा गया है.
ऐसा बताया जा रहा है कि तकरीबन 40 हजार लोग अब भी निचले इलाकों में फंसे हैं. डीएम के आदेश के बाद सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है.
राजस्थान की राजधानी का उत्तर-दक्षिण इलाका बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां शास्त्री नगर इलाका और इसके आस पास की बस्तिया खतरे में हैं.
बारिश का पानी जलमहल झील में जा रहा है, ऐसे में बीच में जो भी बस्तिया हैं वो जलमग्न हो चुकी हैं.
यहां लोग मकान की छत पर खड़े होकर राहत कार्य का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले 24 घटों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
ऐसी भी खबर आई हैं कि सरकार की ओर से इस बात का अंदाजा ही नहीं लगाया जा सका था.
सरकार की ओर से भारी बारिश के अनुमान से बेफिक्री से ही हालात बेकाबू हुए.
हिमाचल प्रदेश में शिमला, मंडी, सिरमौर, कागड़ा व चंबा जिले भारी बारिश के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
शिमला में मंगलवार को डेढ़ साल की बच्ची व दो किशोरों की मौत हो गई तो पुंछ में मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
जयपुर में मंगलवार रात भयंकर बारिश हुई. इस बारिश ने पूरे शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया
मंगलवार रात हुई जोरदार बारिश से अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई.
जयपुर से आगरा जानेवाले हाईवे पर इतना पानी भर गया कि हाईवे जाम हो गया.
शहर में दीवार गिरने की वजह से तीन लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि एक दंपति की मौत कार में पानी भर जाने से हुई.
दंपति की कार सीधे पानी से भरे नाले में जा घुसी. एक शख्स के नाले में बह जाने की भी खबर है.
जयपुर में भारी बारिश के चलते स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है, जो अब तक भरा हुआ है.
तेज बारिश और सड़क पर पानी भरने के कारण गाड़ियों का भी चलना मुश्किल हो गया. गाड़ी किधर मोड़ें, किधर ले जाएं, इस चक्कर में कई गाड़ियां हादसे की शिकार भी हो गईं.
बारिश के कारण जयपुर के लोगों की हालत खराब है. इतनी बारिश हुई है कि घरों तक में पानी घुस गया है. अबतक घुटने भर पानी भरा हुआ है.
भारी बारिश के कारण धौलपुर में भी पांच लोगों के तेज बहाव में बहने की खबर है.
सड़कों पर पानी भरने से लोगों का चलना भी मुहाल हो गया है.
बारिश से सिर्फ जयपुर बेहाल नहीं है. राजस्थान के दूसरे इलाकों में भी बारिश से लोगों का बुरा हाल है.