योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ अपना अनिश्चितकालीन अनशन अंबेडकर स्टेडियम में समाप्त कर दिया.
बाबा रामदेव ने कहा कि वह काले धन के खिलाफ चल रहा आंदोलन और योग अपनी जिंदगी के आखिरी श्वास तक नहीं छोड़ेंगे. रामदेव के समर्थक पूरे अंबेडकर स्टेडियम में तिरंगे झंडे के साथ मौजूद थे.
रामदेव ने कांग्रेस हटाओ देश बचाओ का नारा दिया, जिसको उनके समर्थक जोर जोर से आवाज लगा रहे थे.
हल्की बारिश के बावजूद समर्थक स्टेडियम में डटे रहे.
रामदेव ने कहा कि हमारा अनशन जरूर खत्म हो रहा है लेकिन आंदोलन चलता रहेगा.
रामदेव को नींबू पानी पिलाकर दो बच्चों ने उनका अनशन तुड़वाया.
रामदेव ने वहां पहुंची एक वृद्ध महिला के हाथों से खाना भी खाया.
रामदेव समय-समय पर अपने समर्थकों को जोश दिलाते रहे.
रामदेव के समर्थक पूरी रात स्टेडियम में ही डटे रहे.
रामदेव ने कहा कि हमारा आंदोलन सफल रहा है.
योग गुरु ने कहा कि यह सरकार बहरी हो चुकी है.
रामदेव ने दो बच्चों के हाथों नीबू पानी पीकर अपना पांच दिवसीय अनशन समाप्त किया.
रामदेव ने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने स्टेडियम में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं स्टेडियम में अपना अनशन समाप्त कर रहा हूं, लेकिन हमारी मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.'
अंबडेकर स्टेडियम में मौजूद अपने हजारों समर्थकों के सामने बाबा रामदेव ने सरकार, पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
बाबा रामदेव ने कहा, 'जनता का विश्वास खो चुकी है केंद्र सरकार. अगर कल काले धन के मुद्दे पर वोटिंग हो जाती तो सरकार गिर जाती.'
अपने भाषण में रामदेव ने कहा, 'प्रधानमंत्रीजी कल स्वतंत्रता दिवस है और इस मौके पर अगर आप देश को काले धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संबोधित नहीं करते तो आप भी भ्रष्टाचारियों के इतने ही जिम्मेदार हैं.'
रामदेव ने कहा, 'अगर हम चाहते तो प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने से रोक सकते थे.'
स्टेडियम खाली करने के बारे में उन्होंने कहा कि हम जल्द ही अंबेडकर स्टेडियम खाली कर देंगे, पर हम यहां से इसलिए जा रहे हैं क्योंकि हमारी जीत हुई है न कि हार.
एक बार फिर 'कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ' का नारा देते हुए कहा कि देश की जनता को याद रखना होगा, कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी है.
वरिष्ठ अधिवक्ता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राम जेठमलानी ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने विदेशों में काला धन जमा कर रखा है.
उन्होंने इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों से मिले सर्मथन पर धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे एनसीपी, मायावती और मुलायम सिंह यादव से समर्थन मिला.
अंबेडकर स्टेडियम में बाबा रामदेव के साथ मंच साझा करते हुए जेठमलानी ने कहा, 'राहुल गांधी का नाम उस सूची में शामिल है, जिन्होंने विदेशों में धन जमा कर रखा है. कांग्रेस पार्टी सूची में शामिल अपने नेताओं के नाम छुपाना चाहती है.'
उन्होंने घोषणा की कि लोकसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.
गौरतलब है कि काले धन के खिलाफ अपने प्रदर्शन में योग गुरू ने कांग्रेस के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया और संसद मार्च के दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
योग गुरु ने सुबह विरोध प्रदर्शन की अगली रणनीति तय करने के लिए अपने करीबी सहयोगियों से मंत्रणा की थी जिसके बाद अनशन तोड़ने का फैसला किया.
अनशन तोड़ने से पहले बाबा रामदेव के मंच से कई लोगों ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.
बाबा रामदेव मिले अपार जनसमर्थन को देखकर बदले सरकार के सुर.
सुबह से ही अंबेडकर स्टेडियम में बाबा रामदेव के समर्थकों के लिए जुटने लगी थी भीड़.
अंबेडकर स्टेडियम में रातभर रहने और इसे खाली करने से इनकार करने के बाद रामदेव ने कहा कि वह अपने समर्थकों की अपील को मान कर अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं लेकिन यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
अनशन तोड़ने की खबर के बीच अंबेडकर स्टेडियम में बाबा रामदेव के हजारों समर्थक देखने को मिले.
सोमवार देर रात रामदेव और उनके हजारों समर्थकों ने रिहा किये जाने के बावजूद स्टेडियम खाली करने से इनकार कर दिया.