scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी

रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 1/21
रामदेव पहले ही साफ कर चुके हैं कि कांग्रेस भ्रष्‍टाचार मिटाने और कालाधन वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है इसलिए वे अगले चुनाव में कांग्रेस को वोट न डालने के लिए देश की जनता से अपील करेंगे.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 2/21
रामदेव ने रविवार को कहा कि अब रामलीला मैदान में नहीं संसद के आगे धरना देंगे.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 3/21
रामदेव ने रामलीला मैदान से कहा कि सरकार बहरी हो चुकी है.
Advertisement
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 4/21
उन्‍होंने कहा कि देश की जनता की आवाज सरकार को सुनाई नहीं दे रही है.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 5/21
उन्‍होंने कहा कि ऐसी भ्रष्‍ट सरकार को हटाने के अतिरिक्‍त कोई दूसरा विकल्‍प नहीं है.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 6/21
रामदेव ने कहा कि अब बहरी सरकार को सुनाई दे इसके लिए हमें संसद की ओर कूच करना होगा.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 7/21
बाबा रामदेव ने 'कांग्रेस हटाओ देश बचाओ' का नारा देते हुए कहा कि देश के भविष्य को सुधारने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में इस पार्टी का बहिष्कार करना होगा.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 8/21
2014 के आमचुनाव से पहले एक और क्रांति का आह्वान करते हुए कहा कि आज हम रामलीला मैदान पर क्रांति कर रहे हैं चुनाव से पहले पूरे देश में क्रांति होगी.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 9/21
उन्‍होंने कहा कि इस क्रांति में हम किसी भ्रष्ट नेता को संसद नहीं पहुंचने देंगे.
Advertisement
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 10/21
इस बीच दिल्‍ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि पुलिस पूरी तरह से तैयार है. वहीं बाबा रामदेव को मार्च करने की इजाजत नहीं है.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 11/21
बीजेपी अध्‍यक्ष नीतिन गडकरी ने रामलीला मैदान में कहा कि वे रामदेव के आंदोलन का समर्थन करते हैं.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 12/21
रामलीला मैदान में नीतिन गडकरी ने केन्‍द्र की यूपीए सरकार पर आरोप लगाया कि वो सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 13/21
जेडीयू अध्‍यक्ष शरद यादव भी पहुंचे रामदेव को समर्थन देने.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 14/21
शरद यादव ने रामदेव के मंच से टीम अन्‍ना पर साधा निशाना.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 15/21
कांग्रेस ने रामदेव के मंच पर एनडीए के आने के बाद कहा कि इससे रामदेव की पोल खुल गई है.
Advertisement
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 16/21
रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के मंच से जदयू नेता शरद यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर बरसे.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 17/21
रामलीला मैदान के आसपास दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और RAF के जवान तैनात किए गए.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 18/21
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव को रंजीत सिंह फ्लाईओवर के पास गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 19/21
रामदेव समर्थकों को बवाना में अस्थाई जेलों में भेज दिया जाएगा. इसके लिए डीटीसी के 50 बसों का इंतजाम किया गया है.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 20/21
एनडीए का रामदेव के मंच पर उपस्थित होना इस बात की ओर इशारा करता है कि 2014 के आम चुनाव में रामदेव किसका साथ देंगे.
रामदेव का संसद कूच का आह्वान | अरबपति योगी
  • 21/21
नीतिन गडकरी ने आगे कहा कि यूपीए सरकार के कई मंत्री भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त हैं और उन्‍हें गिरफ्तार करके दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद कर देना चाहिए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement